AUS vs WI: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी के दम पर 159 रनों से जीत हासिल कर ली है। 3 मैचों की सीरीज में मेहमान ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में एक दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल रहा था लेकिन अब दूसरे मैच में वो वापसी करता हुआ नजर आ सकता है। इस खिलाड़ी की वापसी के साथ ही प्लेइंग 11 से किसी खिलाड़ी का पत्ता कटना तय है। ऐसे में पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल 2 खिलाड़ियों पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है।
🚨 𝑩𝑹𝑬𝑨𝑲𝑰𝑵𝑮 🚨
---विज्ञापन---Steve Smith is set to rejoin the Australia squad for the second Test against West Indies, but a call on his inclusion in the playing XI will depend on his fitness. 🇦🇺🤝#WIvAUS #Tests #SteveSmith pic.twitter.com/zMtU5W8pOj
— Sam Konstas (@Sexy_Sammy55) June 28, 2025
---विज्ञापन---
स्टीव स्मिथ करेंगे दूसरे टेस्ट में वापसी
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ उंगली में लगी चोट के कारण वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी जिसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं। टेस्ट क्रिकेट में 35 शतक जड़ चुके स्मिथ की वापसी ऑस्ट्रेलियाई खेमे को और भी ज्यादा मजबूत करने का काम करेगी। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।
The beauty of watching Steve Smith 🤌 pic.twitter.com/6fMiy0Gcd7
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 11, 2025
इन 2 खिलाड़ियों पर बाहर होने का खतरा
सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जुलाई से ग्रीनाडा में खेला जाएगा। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव होने की संभावना है और ऐसे में 2 खिलाड़ियों पर तलवार लटक रही है. सैम कोंसटास और जोश इंग्लिश में से कोई एक प्लेइंग 11 से बाहर हो सकता है. दोनों ही खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. कोंसटास मैच की दोनों पारियों में शेमार जोसेफ का शिकार बने और केवल 8 रन ही बना पाए। इसके अलावा इंग्लिश की बात करें तो उन्होंने दोनों पारियों में कुल मिलाकर मात्र 17 रन बनाए।
वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: एजबेस्टन में खेलेगा फिरकी का ‘जादूगर’? पूर्व क्रिकेटर ने दे डाली प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव की सलाह