AUS vs PAK: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच कल यानी 4 नवंबर से खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही पाकिस्तानी टीम ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही टीम का कप्तान मोहम्मद रिजवान को बनाया गया है।
इन दो खिलाड़ियों को मिला डेब्यू करने का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में पाकिस्तान टीम के लिए इरफान खान और सैम अयूब डेब्यू करेंगे। इसके अलावा बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की भी प्लेइंग XI में वापसी हुई है। इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था। इस सीरीज का पहला मैच मेलबर्न में खेला जाएगा।
Can Pakistan shine under new captain Mohammad Rizwan as they face Australia? What are your expectations for the series? 🏏🇦🇺 🇵🇰
Read More: https://t.co/FSVrbBDuWX
#AusVsPak #Rizwan #pakistancricket pic.twitter.com/rqsFbYtPFI---विज्ञापन---— Geo Super (@geosupertv) November 3, 2024
वनडे वर्ल्ड कप के बाद होगा पहला वनडे मैच
यह पाकिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पहला वनडे मुकाबला होगा। तब पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम थे। फिलहाल बाबर ने टीम की कप्तानी छोड़ी थी। उनकी जगह पर टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान है। जबकि आगा सलमान उपकप्तान होंगे। रिजवान इस मैच को जीतकर अपनी कप्तानी का आगाज शानदार तरह से करना चाहेंगे। पाकिस्तान के लिए ये सीरीज काफी ज्यादा अहम हैं। इस सीरीज के साथ पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी करना चाहेगी।
पाकिस्तान के तेजी गेंदबाजी आक्रमण पर टिकी सभी की नजर
पाकिस्तान टीम में चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। इसमें शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन हैं। 2022 में अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए सस्पेंड होने के बाद मोहम्मद हसनैन वापसी कर रहे हैं। ऐसे में वो भी इस मैच में छाप छोड़ना चाहेंगे।
पाकिस्तान की प्लेइंग XI- अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, मुहम्मद इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन