AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मेलबर्न में 4 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। टीम में कप्तान पैट कमिंस की वापसी हो रही है। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद कमिंस ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में वापसी कर रहे है।
सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आएंगे मैथ्यू शॉर्ट-जेक फ्रेजर-मैकगर्क
पाकिस्तान के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। सलामी बल्लेबाज के रूप में मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर-मैकगर्क नजर आएंगे। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। ऑस्ट्रेलिया कि टीम उन्हें डेविड वॉर्नर के विकल्प के रूप में देख रही है। मैथ्यू शॉर्ट ने भी अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है।
Aussie Announce thier Playing XI for 1st ODI Against PAK #AusVsPak
---विज्ञापन---1.Matthew Short
2.Jake Fraser-McGurk
3.Steve Smith
4.Josh Inglish (WK)
5.Marnus Labuschagne
6.Glenn Maxwell
7.Aaron Hardie
8.Pat Cummins (C)
9.Sean Abbott
10.Mitchell Starc
11.Adam Zampa— BCCI17🧊 (@BCCI93) November 3, 2024
स्मिथ और लाबुशेन के हाथों में होगी मिडिल ऑर्डर की कमान
मध्यक्रम की कमान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के हाथों में होगी। स्टीव स्मिथ एक बार फिर से एंकर की भूमिका में नजर आएंगे। जोश इंग्लिस विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में दिखाई देंगे। इसके अलावा दो ऑलराउंडर के रूप में ग्लेन मैक्सवेल और आरोन हार्डी को शामिल किया गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी फिनिशिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं।
Australia’s newest opening pair have been given a license to attack the new ball as captain Pat Cummins revealed his XI for the opening game of the men’s international summer.#AUSvPAK | @jackpaynhttps://t.co/kBkJLsLGJN
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 3, 2024
कमिंस के हाथों में होगी बॉलिंग अटैक की कमान
कमिंस के हाथों में बॉलिंग अटैक की कमान होगी। उनका साथ सीन एबॉट और अनुभवी मिशेल स्टार्क देंगे। इसके अलावा टीम में एडम ज़म्पा भी होंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा