India vs Australia: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस को सैंडपेपर विवाद को लेकर चिढ़ाया। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत के स्टैंड इन कप्तान कोहली को दर्शकों की ओर अपनी जेब खाली करते हुए देखा गया। विराट ने इशारा करते हुए बताया कि वो वह गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए अपनी जेब में कुछ भी नहीं रखे हैं।
Virat Kohli showing sandpaper to tease Australia crowd 😭!!!! pic.twitter.com/O1UjXxrQWQ
---विज्ञापन---— a (@kollytard) January 5, 2025
कोहली ने क्यों किया ऐसा
कोहली ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने भारतीय टीम पर भी कुछ ऐसा ही करने का आरोप लगाया था। यह बात इसलिए उठी क्योंकि एक वीडियो सामने आया था, जहां एक खिलाड़ी के जूते से कागज या कपड़े का टुकड़ा निकला था। यह मुद्दा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। कुछ फैंस ने यहां तक कह दिया कि भारतीय खिलाड़ी ने जूते में सैंडपेपर छिपा रखा है। इस तरह से कोहली ने तीसरे दिन सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई फैंस का मजाक उड़ाते हुए इस आरोप का जवाब दिया।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में इतिहास रचेगा भारत? इस आंकड़े से भारतीय फैंस को मिल रही जीत की उम्मीदें
सैंडपेपरगेट कांड में शामिल थे स्मिथ
कोहली का जश्न स्टीव स्मिथ के आउट होने के ठीक बाद आया, जो 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान कुख्यात सैंडपेपरगेट कांड में शामिल थे। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए सैंडपेपर का इस्तेमाल किया था ताकि उन्हें रिवर्स स्विंग में मदद मिल सके। हालांकि उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसकी वजह से स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर बैन लगा था।
Virat Kohli having a banter with the Australian crowd. 😆
Any guesses on what is he indicating? 👀pic.twitter.com/LOysvOzqy2
— Cricket.com (@weRcricket) January 5, 2025
यह भी पढ़ें: ‘आप अपना दर्द जानते हैं’, धनश्री वर्मा से तलाक की अफवाहों के बीच चहल की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल