---विज्ञापन---

खेल

AUS vs ENG: तीसरे एशेज टेस्ट में उस्मान ख्वाजा खेलेंगे या बेंच पर गुजारेंगे 5 दिन? माइकल क्लार्क ने किया बड़ा दावा

Usman Khawaja: इस बात में कोई शक नहीं कि उस्मान ख्वाज ने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में काफी धमाल मचाया है, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनकी फॉर्म में गिरावट आई है. ऐसे में माइकल क्लार्क ने तीसरे एशेज टेस्ट में उनकी वापसी को लेकर अपनी राय रखी है.

Author Edited By : Sanjeet
Updated: Dec 11, 2025 11:56
Michael Clarke-Usman Khawaj
Michael Clarke-Usman Khawaj

Michael Clarke on Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को ऐसा नहीं लगता कि एडिलेड टेस्ट में उस्मान ख्वाजा की कंगारू टीम में वापसी कराने की जरूरत है. हालांकि उनका मानना ​​है कि सेलेक्टर्स उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए वापस बुलाएंगे. पर्थ में पीठ में ऐंठन से उबर न पाने के कारण ख्वाजा गाबा टेस्ट से बाहर हो गए थे, जहां पहली पारी में उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी पड़ी थी.

वो दोबारा चोटिल होने के कारण वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे. इसकी वजह से ट्रैविस हेड ने रन चेज में जेक वेदरल्ड के साथ ओपनिंग की, जहां उन्होंने 75 रन जोड़े, और ये जोड़ी ब्रिस्बेन में भी जारी रही, जहां 77 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की नींव रखी.

---विज्ञापन---

बड़े टूर्नामेंट के खिलाड़ी हैं ख्वाजा

माइकल क्लार्क ने ईएसपीन के ‘अराउंड द विकेट’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स उन्हें चुनेंगे. मुझे लगता है कि वो टॉप ऑर्डर में वापस आएंगे. सच कहूं तो, मुझे नहीं पता कि मैं कोई बदलाव करूंगा या नहीं. मुझे लगता है कि मैंने पहले भी कहा है, आमतौर पर ऐसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ और निश्चित रूप से जब आप उस उम्र में पहुंचते हैं, तो आपको बड़े टूर्नामेंट, या तो वर्ल्ड कप या एशेज सीरीज के लिए चुना जाता है, और उनके खत्म होने के बाद, आपका वक्त खत्म हो जाता है.’

बदल गए ख्वाजा के सितारे

क्लार्क ने आगे कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है. हमारे पास टॉप ऑर्डर में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने शानदार सेंचुरी बनाई है. मुझे नहीं पता कि उन्हें अब उस पर वापस जाने की जरूरत है या नहीं. मुझे पता है कि ये उज़ी (उस्मान) के लिए मुश्किल हो सकता है क्योंकि उनका करियर शानदार रहा है और वो एक बड़े खिलाड़ी रहे हैं. इस सीरीज में एक भी गेंद फेंके जाने से पहले उनकी जगह के बारे में बात नहीं हुई थी, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. ऑस्ट्रेलिया हावी है, उनका खेलने का तरीका काम कर रहा है, इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं उस पर वापस जाऊंगा या नहीं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IND vs SA 2nd T20I: आज मुल्लांपुर में होगी जबरदस्त टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग XI, हेड टू हेड, वेदर-पिच रिपोर्ट और सबकुछ

मिडिल ऑर्डर में खेलने का ऑप्शन

उस्मान ख्वाजा लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम टॉप ऑर्डर में शामिल थे, लेकिन 2023 एशेज के बाद से उनकी फॉर्म में गिरावट को लेकर उन पर सवाल उठ रहे थे. उस सीरीज के बाद से 45 पारियों में उनका औसत 31.84 है और उन्होंने एक शतक लगाया है. एक ऑप्शन ये भी सामने आया है कि ख्वाजा मिडिल ऑर्डर में वापस आ सकते हैं, कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा कि “उनमें फ्लेक्सिबिलिटी है.” जब ख्वाजा ने 2022 की शुरुआत में वापसी की थी, तो उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नंबर 5 पर बल्लेबाजी की थी और 2 शतक लगाए थे, जिसके बाद वो जल्दी ही ओपनिंग करने लगे थे.

ये भी पढ़ें- IPL मिनी ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर लगेगी छप्परफाड़ बोली! AI ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, 2 टीमों में होगी खींचतान

First published on: Dec 11, 2025 11:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.