---विज्ञापन---

खेल

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण पर्थ टेस्ट से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी

Australia vs England: इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर सीन एबॉट चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. एबॉट को शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए हैमस्ट्रिंग में दिक्कत हुई थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 12, 2025 17:15
Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी और बुरी दोनों खबरें सामने आई हैं. टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले टेस्ट में खेलने के लिए फिट हो गए हैं, लेकिन स्टार ऑलराउंडर सीन एबॉट चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए हैं.

पर्थ टेस्ट से बाहर हुए सीन एबॉट

दरअसल, शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में विक्टोरिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए जोश हेजलवुड और सीन एबॉट दोनों को हैमस्ट्रिंग में दिक्कत हुई थी. इसके बाद दोनों मैदान से बाहर चले गए और फिर उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया. हेजलवुड तो फिट होकर पहले टेस्ट में खेल सकते हैं, लेकिन एबॉट पर्थ टेस्ट से बाहर हो गए हैं. जांच के बाद टीम मैनेजमेंट ने एबॉट को पहले टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया है.

---विज्ञापन---

वहीं, हेजलवुड को आराम दिया गया है, ताकि वो फिट होकर पहले टेस्ट में हिस्सा ले सकें. एबॉट का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि कप्तान पैट कमिंस पहले ही चोटिल होकर पर्थ टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. कमिंस अभी पीठ की चोट से उबर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोलकाता टेस्ट से पहले बढ़ गई टीम इंडिया की टेंशन! इनफॉर्म खिलाड़ी बनेगा बड़ा सिरदर्द, ICC ने भी माना लोहा

ब्रेंडन डोगेट को मिल सकता है डेब्यू का मौका

Cricket.com.au के अनुसार, सीन एबॉट के बाहर होने से इस टेस्ट सीरीज में ब्रेंडन डोगेट के डेब्यू करने की संभावना बढ़ गई है. डोगेट पिछले 12 महीने से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में बने हुए हैं. हैमस्ट्रिंग से उबरने के बाद उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए दो बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. वहीं, पैट कमिंस ने अपनी फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.

कमिंस ने कहा है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नेट्स पर गेंदबाजी करके अच्छा लग रहा है. वह 4 दिसंबर से गाबा टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. फिलहाल पर्थ टेस्ट में कमिंस की जगह प्लेइंग XI में स्कॉट बोलैंड को मौका मिलना तय माना जा रहा है. बोलैंड के साथ हेजलवुड और मिचेल स्टार्क तेज गेंदाबजी की अगुवाई करेंगे.

पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डोगेट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर.

इंग्लैंड का स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, मार्क वुड.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की इज्जत बचाने वाले खिलाड़ी को ICC ने दिया बड़ा इनाम, भारत का दबदबा है बरकरार 

First published on: Nov 12, 2025 05:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.