---विज्ञापन---

खेल

आसिफ अली ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, टीम में नहीं मिल रहा था मौका

Asif Ali Retirement: पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनको लंबे समय से टीम में मौका नहीं मिला है, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में आसिफ खेलते हुए दिखाई देंगे। सोशल मीडिया पर की […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 2, 2025 07:43
Pakistan Team
Pakistan Team

Asif Ali Retirement: पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनको लंबे समय से टीम में मौका नहीं मिला है, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में आसिफ खेलते हुए दिखाई देंगे।

सोशल मीडिया पर की पोस्ट शेयर

आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा कि मेरे लिए पाकिस्तान की जर्सी पहनना गर्व की बात है। क्रिकेट के मैदान पर अपने देश की सेवा करना मेरे लिए सबसे गौरवपूर्ण अध्याय है।” आसिफ घरेलू क्रिकेट और दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीगों में खेलना जारी रखेंगे।

---विज्ञापन---

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मचाया था धमाल

आसिफ अली को उनकी आक्रामक शैली के लिए जाना जाता था, जिसका एक नजारा उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पेश किया था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक मैच में महज 7 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले 4 छक्के निकले थे और आसिफ का स्ट्राइक रेट 357 का रहा था।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा आसिफ का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

आसिफ अली ने पाकिस्तान के लिए 21 वनडे और 58 टी20 मैच खेले थे, हालांकि उनको टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला था। 21 वनडे मैचों में बल्लेबाजी करते हुए आसिफ ने 382 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे। वहीं टी20 में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 577 रन बनाए थे। टी20 में आसिफ के बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं निकला था।

आखिरी टी20 मैच आसिफ ने साल 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इस मैच में उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। इसके अलावा साल 2018 में आसिफ ने टी20 में अपना डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें:-मिचेल स्टार्क ने किया टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी जानकारी

First published on: Sep 02, 2025 07:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.