Indian Hockey Team: पेरिस ओलंपिक 2024 में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम ने मैदान पर शानदार वापसी की है। टीम इंडिया ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ शुरुआत की है। टीम इंडिया ने हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में अपने पहले ही मैच में मेजबान चीन को 3-0 से हरा दिया। टीम इंडिया का अगला मैच जापान के खिलाफ होना है। यह मैच 9 सितंबर को खेला जाएगा।
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत चीन के हुलुनबीर में आज (8 सितंबर) से हो गई है। इस टूर्नामेंट में भारत समेत 6 टीम हिस्सा ले रही हैं। इसमें पाकिस्तान की टीम भी खेल रही है। ये टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा। इसका मतलब है कि सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक मैच जरूर खेलेंगी। पिछले साल टीम इंडिया ने इसी टूर्नामेंट में खिताब जीता था। ऐसे में टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा जापान-साउथ कोरिया का मैच 5-5 से ड्रॉ रहा। वहीं मलेशिया और पाकिस्तान ने भी 2-2 से ड्रॉ खेला है।
पहले ही क्वार्टर में टीम इंडिया ने बनाई बढ़त
मैच शुरू होने के बाद टीम इंडिया ने अटैकिंग गेम खेलना शुरू कर दिया था। टीम इंडिया ने पहले ही क्वार्टर में गोल करके बढ़त बना ली थी। टीम के लिए पहला गोल 14वें मिनट में सुखजीत ने किया। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में टीम इंडिया की बढ़त दोगुना हो गई थी। दूसरा गोल उत्तम सिंह ने किया। टीम इंडिया के लिए तीसरे क्वार्टर में तीसरा गोल अभिषेक ने किया। भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में कई बार गोल करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। अंत में भारत ने इस मैच को 3-0 से अपने नाम किया।
The Indian Men’s Hockey Team is back!💙
They will challenge Asia’s best sides and compete for Asian supremacy at the Asian Champions Trophy!🇮🇳#Hockey #SKIndianSports pic.twitter.com/YLrVE7L6bD
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 7, 2024
कृष्ण बहादुर पाठक ने दिखाया दम
इस मैच में सभी की निगाह कृष्ण बहादुर पाठक पर टिकी हुई थी। वो दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश के संन्यास लेने के बाद पहली बार उनकी जगह पर उतरे थे। उन्होंने ने भी अपने खेल से अभी को प्रभावित किया है। उन्होंने साबित कर दिया कि वो आने वाले समय में पीआर श्रीजेश की जगह लेने के लिए तैयार हैं।
Stepping into the shoes of a legend like PR Sreejesh is a daunting task. As a revered senior leader, he has left an indelible mark on the Indian hockey team.
Now, Krishan Bahadur Pathak faces the challenge of filling this void.@Anishpathiyil ✍️
Read Here ➡️… pic.twitter.com/zfiRCNhk8U
— Sportstar (@sportstarweb) September 8, 2024