Asia Cup 2025 PAK vs OMAN Live Streaming: पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज से अपने एशिया कप 2025 अभियान का आगाज करने जा रही है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना ओमान से होने वाला है। दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ने वाली है। एशिया कप में ओमान की टीम पहली बार खेलने वाली है, ऐसे में उनके सामने पहले मैच में जीत हासिल करने की कड़ी चुनौती होने वाली है। पाकिस्तान की टीम फिलहाल शानदार लय में दिखाई दे रही है।
हाल ही में खेली गई टी20 ट्राई सीरीज में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। ऐसे में अब एकबार फिर से पाकिस्तान की टीम सलमान आगा की कप्तानी में जीत के साथ एशिया कप 2025 का आगाज करना चाहेगी। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामना टीम इंडिया से होगा। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा मुकाबला?
पाकिस्तान और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का चौथा मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
Pakistan start their campaign against first-timers Oman.
Form is on Pakistan’s side after a tri-series win, but memories of last year’s USA upset remind: never take underdogs lightly! ⚡#AsiaCup2025 #PAKvOMAN pic.twitter.com/4z6BOxXiA1---विज्ञापन---— Jamshed Ahmed Rajper (@JamshedAhmedRa2) September 12, 2025
कितने बजे शुरू होगा मैच?
पाकिस्तान और ओमान के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा। मैच के लिए टॉस 7:30 बजे होगा।
ये भी पढ़ें:-PAK vs OMAN: बल्लेबाजों का दिखेगा बोलबाला या कहर बरपाएंगे गेंदबाज, जानें पिच रिपोर्ट
कहां देख सकते हैं मैच लाइव?
पाकिस्तान बनाम ओमान मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी। जहां आप मैच का आनंद ले सकते हैं।
पाकिस्तान टीम का स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), सैम अयूब, फखर जमां, हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, सूफियान मुकीम।
ओमान टीम का स्क्वाड
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, आशीष ओडेडेरा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आमिर कलीम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह,नदीम खान, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025 में खत्म हुआ इस टीम का सफर! 21 साल बाद भी नहीं मिली जीत