Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है. टीम इंडिया ने अपना पिछला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था, इस मैच में हार्दिक पांड्या इंजर्ड हो गए थे. जिनकी फिटनेस पर अभी तक कोई ताजा अपडेट सामने नहीं आया है.
क्या हार्दिक हो जाएंगे फाइनल से बाहर?
टीम इंडिया सुपर-4 में अपना आखिरी मुकाबला 26 सितंबर को श्रीलंका के साथ खेला था, टीम इंडिया ने इस मैच को सुपर ओवर में जीता था. वहीं इस मैच में हार्दिक पांड्या ने पहला ओवर डाला था. इसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए थे और फिर दोबारा उनको मैदान पर फील्डिंग के लिए नहीं देखा गया था. वहीं मैच के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया था कि हार्दिक को हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी, जिसके चलते उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था.
इसके बाद कोच ने कहा था कि हार्दिक की जांच होगी उसके बाद ही कुछ कहा जाएगा, लेकिन मैच शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं और हार्दिक खेलने या न खेलने पर कोई ताजा अपडेट सामने नहीं आया है. जिसमें फाइनल से पहले टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ा रखा है.
Hardik Pandya missing out tomorrow will be a huge loss. I would play a half fit pandya as he is our OG player, clutch god, man of the big occasions. Stay strong & fit – Kung Fu Pandya💥 pic.twitter.com/dVPnRdZW0f
---विज्ञापन---— Akshat (@Akshatgoel1408) September 27, 2025
कौन कर सकता है हार्दिक को रिप्लेस?
अब बड़ा सवाल ये है कि अगर हार्दिक पांड्या की इंजरी ज्यादा सीरियस होती है और वे फाइनल से बाहर हो जाते हैं तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में किसको मौका मिलेगा? शिवम दुबे पहले से ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रहने वाले हैं, ऐसे में टीम इंडिया एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की तरफ जा सकती है, जिसमें अर्शदीप सिंह पूरी तरह से फिट बैठते हैं, हालांकि पिछले में अर्शदीप सिंह को श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए देखा गया लेकिन उस मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था. जिसके चलते अर्शदीप की प्लेइंग इलेवन में जगह बनी थी. अब फाइनल में जसप्रीत बुमराह की भी वापसी होगी और टीम इंडिया बुमराह-अर्शदीप सिंह के साथ मैदान पर उतर सकती है.