---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: 10 सेकंड में 16 लाख रुपये! BCCI-PCB से लेकर ICC की इस मैच से होगी तगड़ी कमाई

IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप का महामुकाबला होने जा रहा है। इस मैच पर करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हैं। वहीं 10 सेकंड के विज्ञापन का कंपनियां 16 लाख रुपये खर्च कर रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 14, 2025 13:14
IND vs PAK Asia Cup 2025
IND vs PAK Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में आज का दिन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है, इस मैच पर दुनियाभर के फैंस की नजरें रहने वाली है। जब-जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाता है तो स्टेडियम भी खचाखच भरा रहता है। ऐसे में मैच के दौरान विज्ञापन देने की भी कंपनियों में होड मची रहती है। भारत और पाकिस्तान के बीच जब-जब मैच होता है तो बीसीसीआई-पीसीबी से लेकर आईसीसी तक की काफी कमाई होती है। इस मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है।

10 सेकंड के विज्ञापन पर 16 करोड़ रुपये खर्च!

इस बार एशिया कप के मैचों के राइट्स सोनी पर है। जिसके चलते मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर हो रही है। इस मैच को टेलीविजन से लेकर मोबाइल तक पर करोड़ों की संख्या में फैंस देखते हैं। इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 मैच के दौरान चलने वाले 10 सेकंड के विज्ञापन के लिए कंपनियां 16 लाख रुपये तक खर्च कर रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Dream 11 में IND vs PAK मैच को लेकर आया इतने करोड़ का Money Contest, ऐसे मिलेगा जीतने का मौका

भारत-पाक मैच के टिकटों से हो चुकी है इतनी कमाई

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच के लिए टिकटों की कीमत 11,390 और 12,589 रुपये तक रखी गई है। इससे पहले जब दोनों टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था, तो मैच की टिकटों से लगभग 100 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या इस बार टिकटों से इतनी कमाई हो सकती है? दरअसल भारत-पाकिस्तान मैच का काफी विरोध भी हो रहा है। काफी भारतीय फैंस इस मैच का बॉयकॉट कर रहे हैं, जिसकी वजह है पहलगाम आतंकी हमला। जिसको आजतक कोई भारतीय नहीं भूल पाया है। इस हमले में 26 मासूम पर्यटकों की जान चली गई थी।

---विज्ञापन---

रात 8 बजे शुरू होगा मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच ये महामुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। मैच के लिए 7:30 बजे टॉस होगा। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले यूएई के खिलाफ भी टीम इंडिया पहला मैच इसी मैदान पर खेला था।

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: क्या मैच जीतने वाली टीम सुपर-4 में पक्की करेगी जगह? ऐसा बन रहा समीकरण

First published on: Sep 14, 2025 01:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.