Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया, इस मैच को पाकिस्तान ने जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरी बार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, इससे पहले 2 बार सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा चुकी है। दूसरी तरफ फाइनल में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 3 गलतियां करने से बचना चाहेगी।
इन 3 गलतियों से बचना चाहेगी की टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए एशिया कप 2025 कुछ खास नहीं रहा है। सूर्यकुमार ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस और टीम को काफी निराश किया है। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। अभी तक इस एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से महज 59 रन ही निकले हैं, ऐसे में अब टीम इंडिया चाहेगी कि फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान का बल्ला चले और वे मौका मिलने पर टीम के लिए रन बनाए।
ये भी पढ़ें:-‘उसे 2 ओवर की अंदर आउट कर दो’, शोएब अख्तर ने PAK को बताया Final में टीम इंडिया को हराने का ‘प्लान’
फील्डिंग में करना होगा सुधार
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की फील्डिंग काफी खराब रही है, जो कहीं न कहीं टीम इंडिया के लिए एक चिंता का विषय है। टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अभी तक 12 कैच छोड़ चुकी है। इन 12 में से 8 कैच तो सुपर-4 के 2 मैचों में ही छोड़े गए हैं, ऐसे में अब पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया अपनी फील्डिंग को सुधारना चाहेगी। प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ी अब कैचिंग की जमकर तैयारी कर रहे हैं।
The first-ever INDIA vs PAKISTAN Asia Cup Final! 🍿🤩
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 26, 2025
History is waiting to be made ✨
Watch #INDvPAK LIVE on Sept 28, 7 PM onwards on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/vLcwpxpvMh
बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना से बचना होगा
पिछले कई मैचों में टीम इंडिया को बैटिंग ऑर्डर में ज्यादा बदलाव करते हुए देखा गया है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नंबर-3 पर शिवम दुबे से बल्लेबाजी करवाई गई थी, जबकि नंबर-3 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हैं। इसके अलावा संजू सैमसन नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन इस मैच में उनको बल्लेबाजी करने का ही मौका नहीं मिला था।
वहीं इससे पहले ओमान के साथ खेले गए मैच में सूर्यकुमार को छोड़कर सभी खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था, कप्तान नंबर-10 तक भी बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। इस तरह के एक्सपेरिमेंट से टीम इंडिया को फाइनल में बचना होगा।
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बड़ा बयान, भारत को दे डाली चेतावनी










