IPL 2025 DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने अपने पहले ही आईपीएल 2025 के मैच में तहलका मचाया। किसी ने सोचा नहीं था कि दिल्ली कैपिटल्स इस मैच को 3 गेंद पहले ही जीत लेगी, लेकिन आशुतोष के रहते ये संभव हो सका। इस मैच में आशुतोष ने अपने गुरु से एक वादा किया था, जिसको उन्होंने पूरा भी करके दिखाया। जीत के बाद उन्होंने गुरू की तरफ इशारा भी किया था। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आखिर कौन हैं वो गुरू जिससे आशुतोष ने किया था जीत का वादा?
गुरु से किए वादे को निभाया
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक आईपीएल इतिहास में इतना बड़ा स्कोर चेज नहीं किया था, लेकिन सीजन-18 के पहले मैच में टीम ने वो भी करके दिखा दिया। जिसमें आशुतोष शर्मा की बड़ी भूमिका रही। एक समय दिल्ली की टीम महज 65 रन पर ही अपने 5 विकेट खो चुकी थी तब आशुतोष ने डगआउट में बैठे दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर केविन पीटरसन से वादा करते हुए कहा था कि अगर वे आउट नहीं हुए तो दिल्ली को जीत दिलाकर ही वापस आएंगे। जिसको आशुतोष ने करके भी दिखाया। जीत के बाद आशुतोष ने खास अंदाज में जश्न भी मनाया था। आशुतोष की इस शानदार पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं आशुतोष की विस्फोटक बल्लेबाजी देखकर केविन पीटरसन भी खुशी से झूम उठे थे।
And he does it in 𝙎𝙏𝙔𝙇𝙀 😎
Ashutosh Sharma, take a bow! 🙇♂️
---विज्ञापन---A #TATAIPL classic in Vizag 🤌
Updates ▶ https://t.co/aHUCFODDQL#DCvLSG | @DelhiCapitals pic.twitter.com/rVAfJMqfm7
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
ये भी पढ़ें:- DC vs LSG: आशुतोष शर्मा ने किसको और क्यों डेडिकेट किया अपना अवॉर्ड? कह दी बड़ी बात
31 गेंदों पर खेली नाबाद 66 रन की पारी
लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा जीत के लिए मिले 210 के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। जिसमें आशुतोष ने महज 31 गेंदों पर 66 रन की शानदार नाबाद पारी खेली थी।
Ashutosh Sharma, unbelievable! 💥 pic.twitter.com/RgcfoK9u3f
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 24, 2025
अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते आशुतोष को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। अपने प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड को आशुतोष ने अपने गुरु पूर्व दिग्गज शिखर धवन को डेडिकेट किया।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऋषभ पंत की एक गलती बनी LSG पर भारी, हार के बाद पड़ गई मालिक संजीव गोयनका से डांट?