---विज्ञापन---

VIDEO: इतिहास के पन्नों में अमर हो गया एश गार्डनर का महान कैच, विरोधी टीम की फटी रह गईं आंखें

Ashleigh Gardner: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की खिलाड़ी एश गार्डनर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में शानदार कैच लपक लिया।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Jan 17, 2025 15:29
Share :

Ashleigh Gardner: महिला एशेज सीरीज का तीसरा वनडे मैच 17 जनवरी को खेला गया। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को तीसरे मुकाबले में पटखनी देते हुए सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया। इस मैच में एश गार्डनर चर्चा का विषय रहीं। उन्होंने पहले बल्लेबाजी में अपना दमखम दिखाया और शतकीय पारी खेलकर कंगारु टीम को मजबूत किया। बाद में फील्डिंग करने उतरी एश गार्डनर ने ऐतिहासिक कैच पकड़ कर सुर्खियां बिखेर ली, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

एश गार्डनर का ऐतिहासिक कैच

309 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। एश गार्डनर ने इंग्लैंड की ओर से 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी सोफी एक्लेस्टोन का शानदार कैच लपक लिया। एक्लेस्टोन ने मिडविकेट की दिशा में छक्का रन मारने का प्रयास किया। लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सकीं। क्योंकि एश गार्डनर ने बाउंड्री लाइन पर बेहतरीन फील्डिंग का मुजायरा पेश किया। आमतौर पर महिला क्रिकेट में इस प्रकार का कैच देखने को नहीं मिलता है। अब गार्डनर के कैच का शुमार महानतम कैचों में शुमार हो गया है, जिसका वीडियो भी देखा जा सकता है। गार्डनर का कैच देख विरोधी टीम की भी आंखें फटी की फटी रह गईं।

---विज्ञापन---

बल्लेबाजी में भी दिखाया दम

गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में बल्लेबाजी में भी अपना दम खम दिखाया। उन्होंने 102 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 चौके के अलावा 1 छक्का अपने नाम किया। उनके शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 308 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में इंग्लैंड 42.2 ओवर में 222 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से नैट साइवर ब्रंट ने 68 गेंदो में 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा टैमी ब्यूमोंट ने भी 77 गेंदों में 54 रन बनाए। लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं था।

20 जनवरी से टी-20 सीरीज का आगाज

3 मैचों की खेली गई वनडे सीरीज के बाद 20 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। आखिरी मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं टी-20 के बाद 30 जनवरी से 1 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी।

ये भी पढ़ें:- Sanju Samson के इस फैसले से नाखुश BCCI! कट सकता है चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से पत्ता

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Jan 17, 2025 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें