Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल सका। भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में डेब्यू करने के लिए उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि अर्शदीप सिंह टी-20 में भारत के लिए नया कीर्तिमान रचने वाले हैं। उन्होंने टी-20 में शानदार खेल दिखाया है।
अर्शदीप सिंह रचने वाले हैं इतिहास
अर्शदीप सिंह टी-20 में 1 विकेट लेते ही बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। दरअसल अर्शदीप 1 विकेट लेते ही टी-20 में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे। उन्होंने अब तक 99 टी-20 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बार एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट में होने वाला है। ऐसे में अगर अर्शदीप एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनते हैं तो वह जल्द ही अपना 100 टी-20 विकेट पूरा कर लेंगे।
Most T20I wickets in death overs
— All Cricket Records (@Cric_records45) August 10, 2025
(Since 2024)
18 – Arshdeep Singh (18 Inns) 🇮🇳
17 – Taskin Ahmed (18 Inns) 🇧🇩
15 – Mustafizur Rahman (20 Inns) 🇧🇩
10 – Maheesh Theekshana (15 Inns) 🇱🇰 pic.twitter.com/npMgSObCQA
टी-20 विश्व कप 2024 में किया था कमाल
अर्शदीप सिंह ने टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट भी लिए थे। अर्शदीप ने इस टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट झटके थे। भारत को विश्व कप जिताने में अर्शदीप ने अहम भूमिका निभाई थी।
टिम साउदी पहले स्थान पर हैं
भारत के लिए टी-20 में दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा युजवेंद्र चहल के नाम है। उन्होंने 96 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 94 विकेट के साथ हार्दिक पांड्या भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर आते हैं। उन्होंने कुल 164 विकेट चटकाए हैं।