Arshdeep Singh IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। सुपरस्पोर्ट पार्क में दोनों टीमों की तरफ से जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई। हालांकि, रनों के अंबार के बीच भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक बार फिर कारगर साबित हुए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मैच में उस वक्त विकेट निकाले, जब जीत टीम इंडिया के हाथों से फिसलती हुई दिखाई दे रही थी। अर्शदीप ने हेनरिक क्लासन, रयान रिकेल्टन और अंतिम ओवर में मार्को यानसन को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम की यादगार जीत की कहानी लिखी। तीन विकेट लेने के साथ ही अर्शदीप ने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को एक झटके में पीछे छोड़ दिया है।
सरदार रहा असरदार
220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को पहला झटका अर्शदीप सिंह ने ही दिया। अर्शदीप ने बेहतरीन गेंद पर रयान रिकेल्टन को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद अपने दूसरे स्पेल में लौटे अर्शदीप ने बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे हेनरिक क्लासन को चलता किया। क्लासन 22 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम ओवर के लिए भी कप्तान सूर्यकुमार ने अर्शदीप पर ही भरोसा दिखाया और पंजाब द पुत्तर कैप्टन के भरोसे पर एकदम खरा उतरा। 16 गेंदों में 54 रन बनाकर भारत की जीत को हार में तब्दील करने की कोशिश में जुटे मार्को यानसन को पवेलियन भेजकर अर्शदीप ने टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगा दी।
Arshdeep Singh passes Bumrah and Bhuvi 📈 pic.twitter.com/Sh8ibi6Gqh
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 13, 2024
---विज्ञापन---
मैच में तीन विकेट लेने के साथ ही अर्शदीप भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। अर्शदीप के नाम अब टी-20 में कुल 92 विकेट दर्ज हो गए हैं। वहीं, भुवनेश्वर ने इस फॉर्मेट में 90,तो जसप्रीत बुमराह ने अब तक 89 विकेट निकाले हैं। चार ओवर के अपने स्पेल में अर्शदीप ने 37 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए।
चहल के रिकॉर्ड पर होगी नजर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले में अर्शदीप की निगाहें अब युजवेंद्र चहल के बड़े रिकॉर्ड पर होगी। दरअसल, भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड चहल के नाम है। चहल ने भारत की ओर से इस फॉर्मेट में कुल 96 विकेट चटकाए हैं। अर्शदीप अगर सीरीज के लास्ट टी-20 में 5 विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।