Arjun Tendulkar IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अर्जुन तेंदुलकर अपनी घातक गेंदबाजी से महफिल लूट ले गए। गोवा की ओर से खेलते हुए अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी के अपने करियर में वो कारनामा कर डाला, जो वह अब तक नहीं कर सके थे। अर्जुन ने अपने शानदार स्पेल से अरुणाचल प्रदेश के बैटिंग ऑर्डर की धज्जियां उड़ा डाली। अर्जुन ने अपने 9 ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले। मेगा ऑक्शन से ठीक पहले अर्जुन का यह प्रदर्शन उन्हें मोटी रकम दिलाने में मदद कर सकता है।
गेंद से चमके अर्जुन तेंदुलकर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरुणाचल प्रदेश के बैटिंग ऑर्डर को अर्जुन तेंदुलकर ने तहस-नहस कर डाला। अर्जुन शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उनके आगे विपक्षी टीम के बल्लेबाज पानी मांगते हुए नजर आए। अर्जुन ने अपने 9 ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन खर्च करते हुए अरुणाचल प्रदेश के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अर्जुन ने अरुणाचल प्रदेश की आधी टीम को सिर्फ 36 रन के स्कोर पर चलता कर दिया। अपने स्पेल के दौरान अर्जुन ने तीन ओवर मेडन भी डाले। रणजी ट्रॉफी में यह पहला मौका है, जब अर्जुन ने एक ही पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने यह उपलब्धि अपने 17वें फर्स्ट क्लास मैच में हासिल की है।
Arjun Tendulkar is on fire💪🏃 pic.twitter.com/REAg2acvlk
— Guy (@OLDTWEETGUY) November 13, 2024
---विज्ञापन---
Arjun Tendulkar has improved this season. His speed is impressive, but it is too early to draw conclusions after only one game. I believe he should have been given continuous opportunities to gain confidence and then assess his abilities.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) May 17, 2024
सही समय पर आया धांसू प्रदर्शन
अर्जुन तेंदुलकर अपने घातक स्पेल से यकीनन आईपीएल टीमों का ध्यान खींचने में सफल रहेंगे। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होना है। इससे पहले अर्जुन का यह धांसू प्रदर्शन उन्हें ऑक्शन में मोटी रकम दिला सकता है। अर्जुन को मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया है। पांच बार की चैंपियन टीम के साथ अर्जुन ने कुल 5 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने बल्ले से 13 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, अर्जुन का इकॉनमी 9 से ऊपर का रहा।