R Ashwin: 18 दिसंबर 2024 को आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में चौंकाने वाला फैसला लिया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। सीरीज के बीच संन्यास का ऐलान सुनकर अश्विन के फैंस हैरान रह गए, क्योंकि इस खिलाड़ी ने अचानक संन्यास लेने का फैसला किया। अश्विन को अचानक संन्यास लेने की वजह से फेयरवेल नहीं मिल सका। लेकिन केवल आर अश्विन ही नहीं बल्कि उनके अलावा 5 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जिन्हें फेयरवेल नहीं मिल सका।
एमएस धोनी
साल 2014 में एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साल 2014 में तीसरे मैच के बाद ही संन्यास का ऐलान किया था। इसके 6 साल बाद यानी 15 अगस्त को कैप्टन कूल ने वनडे और टी-20 से भी संन्यास लेने का फैसला किया था। धोनी को भी अश्विन की तरह फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला। धोनी के संन्यास के बाद दुनिया भर में उनके फैंस काफी निराश हुए थे।
युवराज सिंह
साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेलने वाले युवराज सिंह को भी फेयरवेल नहीं मिला। हालांकि साल 2019 में उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी। अपना आखिरी वनडे मैच खेलने से पहले युवी ने करीब दो साल तक भारतीय टीम में वापसी की कोशिश की। लेकिन चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को निराश किया। उन्हें भी फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
राहुल द्रविड़
लिस्ट में तीसरा नाम राहुल द्रविड़ का आता है। द वॉल के नाम दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले इस खिलाड़ी को भी फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला। साल 2012 में राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद अचानक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर संन्यास की घोषणा की थी। इस दिग्गज खिलाड़ी को भी फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
वीवीएस लक्ष्मण
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को भी फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस दिग्गज खिलाड़ी ने 18 अगस्त 2018 को हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर संन्यास लेना का फैसला किया था। वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी भावुक भी हो गए थे।
वीरेंद्र सहवाग
भारत के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को भी फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला। सहवाग कई मौकों पर कह चुके हैं कि वह फेयरवेल मैच खेलना चाहते थे। लेकिन बोर्ड ने उन्हें फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने 20 अक्टूबर 2015 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।
Instagram post of Jasprit Bumrah for Ravichandran Ashwin 🐐 pic.twitter.com/gqykYo2Gt2
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 18, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट के बाद क्या बोले कप्तान रोहित? इन खिलाड़ियों को दिया ड्रॉ का क्रेडिट