India vs pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में महमुकाबला 14 सितंबर को खेला गया था. भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की थी और पाकिस्तान को धूल चटाई थी. मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. हाथ नहीं मिलाने का संदेश पाकिस्तानी टीम को मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने ही पहुंचाया था. उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना चाहती है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से मैच रेफरी बदलने की बात की थी। अब 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच सुपर 4 में होना है. ऐसे में क्या इस मैच में आईसीसी एंडी पायक्रॉफ्ट को बतौर रेफरी मैदान में उतारेगी?आइए जानते हैं.
एंडी पायक्रॉफ्ट भारत-पाकिस्तान मैच में होंगे रेफरी?
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के जरिए ही पाकिस्तानी टीम तक हाथ न मिलाने का मैसेज पहुंचाया था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एंडी पायक्रॉफ्ट पर भड़क गई थी और उन्हें एशिया कप से हटाने की मांग आईसीसी से कर दी थी. लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया था. इससे पहले पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी के पास पायक्रॉफ्ट के अलावा दूसरा विकल्प दुबई में मौजूद नहीं था, क्योंकि एशिया कप 2025 में चुने गए सर रिचर्ड रिचर्डसन अबू धाबी में थे. एशिया कप 2025 के लिए आईसीसी ने एंडी पायक्रॉफ्ट सर रिचर्ड रिचर्डसन को बतौर रेफरी चुना है. ऐसे में 21 सितंबर को पाकिस्तान के भारी विरोध के बाद आईसीसी भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में प्रायक्रॉफ्ट की जगह सर रिचर्ड रिचर्डसन को रेफरी के तौर पर उतार सकती है.
रमीज राजा ने भी लगाए थे घटिया आरोप
एशिया कप 2025 के दौरान ही पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने प्रायक्रॉफ्ट पर आरोप लगाए थे और उन्हें फिक्सर तक कह दिया था. रमीज ने अपने बयान में कहा था कि प्रायक्रॉफ्ट भारत के लिए 91 मैचों में रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं. वह बहुत बड़े फिक्सर हैं. बहरहाल 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान एशिया कप में दूसरी बार भिड़ने के लिए तैयार हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में आईसीसी किसे रेफरी बनाती है.
ये भी पढ़ें: IND vs Oman: ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होंगे 3 बदलाव! बुमराह करेंगे आराम, इस गेंदबाज की होगी एंट्री