---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: विराट कोहली की चोट पर आया बड़ा अपडेट, कोच ने कर दिया बड़ा खुलासा

Virat Kohli: विराट कोहली की चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है। गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान किंग कोहली को चोट लगी थी।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 3, 2025 10:23

Virat Kohli: आईपीएल 2025 में मैच नंबर 14 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मैच में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली को चोट लग गई थी। जिसके बाद वह मैदान पर घुटने टेक कर बैठ गए थे। अब उनकी चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है। खुद हेड कोच ने विराट कोहली पर बड़ा अपडेट साझा किया है।

विराट कोहली को लगी थी चोट

12वें ओवर के दौरान विराट कोहली डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे थे। क्रुणाल पांड्या की गेंद पर साईं सुदर्शन ने जबरदस्त शॉट खेला। शॉट इतना तेज था की गेंद विराट को चोटिल करते हुए सीमारेखा के पार पहुंच गई। इसके बाद विराट को तेजी से दर्द हुआ और वह मैदान पर घुटनों के बल बैठ गए। इस दौरान विराट काफी परेशानी में देखे गए। मेडिकल स्टाफ की टीम तुरंत विराट पर पहुंची। हालांकि थोड़ी देर बाद विराट कोहली फिट हो गए और पूरे मैच में फील्डिंग करते हुए देखे गए। अब उनकी चोट पर आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली पूरी तरीके से ठीक हैं। ये आरसीबी के लिए अच्छी खबर है।

---विज्ञापन---

अर्धशतक के बाद विराट का बल्ला खामोश

विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ खेले गए पहले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 36 गेंदों में 59 रन बनाए थे, जिसमें 4 चौके के अलावा 3 छक्के शामिल थे। विराट इस मैच में अंत तक खड़े रहे थे और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। लेकिन पिछली दो पारियों में विराट का बल्ला नहीं चला। उन्होंने सीएसके के खिलाफ 31 रनों की संघर्ष भरी पारी खेली, जबकि जीटी के खिलाफ उन्होंने 7 रन बनाए थे। आने वाले मैचों में विराट कोहली से आरसीबी को खासा उम्मीदें रहने वाली हैं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB को ‘सरेंडर’ करने के बाद क्या बोले DSP सिराज? बता दिया अपना मास्टर प्लान

 

First published on: Apr 03, 2025 10:23 AM

संबंधित खबरें