---विज्ञापन---

एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी का बड़ा धमाका, तोड़ा अपने पिता का ये बड़ा रिकॉर्ड

Rocky Flintoff: इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अपने करियर में कई यादगार पारी खेली हैं। उनके नक्शेकदम पर अब उनके बेटे रॉकी भी चल रहे हैं।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Jan 23, 2025 21:45
Share :

Rocky Flintoff: पूर्व इंग्लैंड के खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ इंग्लैंड लायंस की ओर से अपना पहला शतक बना दिया है। इसी के साथ 16 वर्ष 291 दिन की उम्र में रॉकी लायंस के लिए पहला शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने पिता को पीछे छोड़ दिया। एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 20 वर्ष 28 दिन की उम्र में अपना पहला शतक बनाया था।

टीम को पहुंचाया मजबूत स्थिति में

इंग्लैंड लायंस की ओर से खेलते हुए रॉकी ने छह छक्के लगाते हुए 127 गेंदों पर 108 रन बनाए। उनकी इस पारी की वजह से इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी में 319 रन बनाए। इसके अलावा टीम ने ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ पहली पारी में 105 रन की बढ़त बना ली। रॉकी इस मैच में तब बल्लेबाजी करने आए थे, जब टीम में मुश्किल में थी।

---विज्ञापन---

 

उनकी बल्लेबाजी की वजह से लायंस टीम को बढ़त मिली। ओपनर एलेक्स डेविस (76) और फ्रेडी मैककैन (51) ने भी लायंस के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश टंग ने 5 विकेट और मिशेल स्टेनली ने 4 विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 33 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम अभी भी 72 रन पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 214 रन बनाए थे। इस दौरान लायंस के तेज गेंदबाज पैट ब्राउन ने 21 रन पर 5 विकेट चटकाए थे। उन्होंने हैट्रिक भी ली थी।

इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों में से एक हैं एंड्रयू फ्लिंटॉफ

वहीं, अगर एंड्रयू फ्लिंटॉफ की बात करें तो उनकी गिनती इंग्लैंड के बेस्ट ऑलराउंडर्स में होती है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट, 141 वनडे और 7 टी20 मैच खेले। उन्होंने पांच टेस्ट शतकों की मदद से 3845 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 226 विकेट भी हासिल किये। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में फ्लिंटॉफ ने 169 विकेट झटके हैं। उन्होंने 3 शतकों की मदद से 3394 रन बनाए थे। वहीं, फैंस अब रॉकी से भी उम्मीद कर रहे हैं कि वो अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर एक बड़े खिलाड़ी बनेंगे।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Jan 23, 2025 09:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें