---विज्ञापन---

खेल

KKR vs RR: ‘एज इज जस्ट ए नंबर…’, आंद्रे रसल ने 22 गेंदों पर ठोका अर्धशतक, जानें उम्र पर क्यों उठे सवाल?

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में आंद्रे रसल का तूफान आया। उन्होंने धमाकेदार पारी खेली।

Author Alsaba Zaya Updated: May 4, 2025 17:58

Andre Russell: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच 4 मई को मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में आंद्रे रसल ने कमाल कर दिया। उन्होंने 22 गेंदों में तूफानी फिफ्टी ठोककर राजस्थान के गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी। हालांकि रसल के तूफानी अर्धशतक के बाद उनकी उम्र पर सवाल खड़े हुए, जिसके बाद रसल ने मजाकिया अंदाज में जवाब देकर महफिल लूट ली।

आंद्रे रसल ने मचाया कोहराम

रसल ने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके के अलावा 6 छक्के अपने नाम किए। रसल ने 25 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 228 का रहा। विस्फोटक पारी खेलने के बाद रसल से पूछा गया कि आप कुछ दिन पहले ही 37 साल के हो गए हैं। इस बात का रसल ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे अभी भी लग रहा है कि मैं 27 साल का हूं। एज इज जस्ट ए नंबर।

---विज्ञापन---

बहरहाल अपनी तूफानी पारी से विस्फोटक ऑलराउंडर ने ये साबित कर दिया कि उनके लिए उम्र मायने नहीं रखती है। बता दें कि रसल ने अपनी छठी गेंद पर खाता खोला था। लेकिन इसके बाद उन्होंने राजस्थान के गेंदबाजों का धागा खोल दिया। रसल की तूफानी पारी के दमपर केकेआर ने आखिरी 5 ओवर में 85 रन बटोरे थे। रसल के अलावा केकेआर की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका।

केकेआर ने बनाए 206 रन

पहले बल्लेबाजी कर रही केकेआर को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन 9 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने 25 गेंदों में 35 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 31 गेंदों में 44 रन बनाए। केकेआर ने 15 ओवर के बाद 121 रन बनाए थे। लेकिन आंद्रे रसल की तूफानी पारी के दमपर केकेआर आखिरी 5 ओवर में 85 रन बनाने में कामयाब रही। इस वजह से केकेआर ने 20 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: May 04, 2025 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें