Andre Russell: कोलकाता और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में आंद्रे रसल ने कमाल कर दिया। उन्होंने इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रसल ने अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूटी, जिसकी वजह से केकेआर ने 206 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। आंद्रे रसल ने इस मैच में बड़ा कारनामा किया। वह कोलकाता में ऐसा कारनामा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।
रसल का कमाल
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में आंद्रे रसल 13वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। शुरुआत में उन्होंने पिच को समझा और छठी गेंद पर अपना खाता खोला। फिर 16वें ओवर में जब आकाश मधवाल गेंदबाजी करने आए, तो रसल ने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया और इस ओवर में 14 रन बटोर लिए।
इसके बाद रसल पूरी तरह लय में आ गए। उन्होंने महेश तीक्षणा के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर रनगति को तेज कर दिया। रसल ने पूरे मैच में केवल 25 गेंदों में 57 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जड़े। वह नाबाद रहे और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
इस शानदार पारी के दौरान रसल ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर अपने 1000 आईपीएल रन भी पूरे किए। वह इस मैदान पर ऐसा करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर सुनील नरेन हैं, जिन्होंने यहां अब तक 672 रन बनाए हैं। रसल ने 22 गेंदों में ही फिफ्टी पूरी की थी और सभी गेंदबाजों के आगे खुलकर रन बनाए थे।
ऐसा था मैच का हाल
रसल की अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआर ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थाम 20 ओवर में 205 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से रियान पराग ने 6 गेंदों में 6 छक्के भी जड़े। उनके बल्ले से 45 गेंदों में 95 रन निकले। लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं था।
ईडन गार्डन्स पर 1000 से अधिक आईपीएल रन
1407 – गौतम गंभीर
1159 – रॉबिन उथप्पा
1005* – आंद्रे रसल