Sarfaraz Khan: आईपीएल 2026 ऑक्शन में सरफराज खान को पहले राउंड में नहीं चुना गया था. किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनपर दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. हालांकि अंत में सीएसके ने सरफराज को बेस प्राइस 75 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. सरफराज की अब चेन्नई सुपर किंग्स में एंट्री हो गई है. इसके बाद सरफराज ने सीएसके में शामिल होने की खुशी भी जताई. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने सरफराज खान के चयन पर रिएक्ट किया है.
सरफराज खान ने जताई खुशी
सरफराज खान लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने रनों का अंबार भी लगाया. इसके बाद ऑक्शन में उनपर सीएसके ने बड़ा दांव खेला और अपनी टीम का हिस्सा 75 लाख में बना लिया. सरफराज खान ने इसके बाद CSK का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि CSK का बहुत-बहुत धन्यवाद, आपने मुझे नई जिंदगी दी. इसके बाद अनाया बांगर ने CSK की ओर से किए गए वेलकम पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में फायर और ताली वाले इमोजी डालकर खुशी जाहिर की. अनाया का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
लड़के से लड़की बनी हैं अनाया
पिछले साल ही अनाया बांगर ने सोशल मीडिया पर हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर रिअफर्मिंग सर्जरी के बाद अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में दुनिया को बताया था. अनाया का पहले नाम आर्यन था. वह एक एथलीट हैं और अपने पिता संजय बांगर की तरह मुंबई के लिए एज ग्रुप क्रिकेट भी खेल चुकी हैं.
शानदार फॉर्म में सरफराज
सरफराज खान इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में अब तक 6 पारियों में 256 रन बनाए हैं. उन्होंने 64 की औसत और 182.85 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL Auction के दिन रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ने वाले अभिज्ञान कुंडू पर क्यों नहीं लगी बोली? कारण जान होगी हैरानी!










