---विज्ञापन---

खेल

Asian Canoeing Championships: भारत को अमित कुमार ने दिलाया ब्रॉन्ज, थाईलैंड में बजा देश का डंका

Asian Canoeing Championships: थाईलैंड में एशियन पैरा कैनो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। दिल्ली के अमित कुमार ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में भारत अब तक कुल 20 पदक जीत चुका है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jun 15, 2025 19:18
Amit Kumar

Asian Canoeing Championships: थाईलैंड में चल रही एशियन पैरा कैनो चैंपियनशिप में भारत ने तीसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा। दिल्ली के पैरा एथलीट अमित कुमार ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) अपने नाम किया। अमित की इस जीत के साथ भारत के अब कुल 20 पदक हो चुके हैं। इनमें 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज शामिल हैं। यह भारत के लिए एशियाई स्तर पर बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे अधिकारी

इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन (IKCA) के अध्यक्ष भी इस मौके पर थाईलैंड पहुंचे और खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम अपने पैरा खिलाड़ियों को हर वह सुविधा देंगे जिसकी उन्हें जरूरत है, ताकि वे आगे चलकर ओलंपिक में भी भारत को पदक दिला सकें।

---विज्ञापन---

पैरा कैनो को नई पहचान दिलाने वाले मयंक ठाकुर 

पैरा कैनो को भारत में एक अलग पहचान दिलाने का श्रेय मयंक ठाकुर को जाता है। उन्हें पैरा कैनो का जनक कहा जाता है। उनके मार्गदर्शन और दूरदर्शिता से ही इस खेल में भारत को नई पहचान मिली है। भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी अनिल राठी और रिंकू सिंह ने निभाई, जिन्होंने खिलाड़ियों को सही दिशा में तैयारी करवाई और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार किया।

अमित कुमार की मेहनत लाई रंग

अमित कुमार की इस कामयाबी के पीछे उनकी लगन, मेहनत और आत्मविश्वास का बड़ा हाथ रहा है। उनके कोच मंजीत शेखावत ने बताया अमित ने दिल्ली की यमुना नदी में हर दिन अभ्यास किया, सुबह और शाम दोनों समय। उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर इरादा मजबूत हो तो सरकारी सुविधाओं की कमी भी रास्ता नहीं रोक सकती।”

---विज्ञापन---

दिल्ली में जश्न का माहौल

दिल्ली स्टेट कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन में अमित की इस सफलता को लेकर गर्व और खुशी का माहौल है। सभी सदस्य इस जीत को एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। अमित की यह जीत सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का पल है। यह दिखाता है कि भारत के पैरा खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करने में किसी से पीछे नहीं हैं।

First published on: Jun 15, 2025 07:18 PM

संबंधित खबरें