Alec Stewart: आईपीएल 2025 के बीच शोक की खबर आई है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान एलेक स्टीवर्ट की पत्नी का निधन हो गया है। उनकी पत्नी लिन स्टीवर्ट स्तन कैंसर से 12 साल से जूझ रही थीं। लेकिन वह अब जिंदगी की जंग हार गई हैं और उनकी मौत हो गई है।
सरे टीम का अहम हिस्सा रहे हैं एलेक
एलेक स्टीवर्ट काउंटी की मशहूर टीम सरे का भी हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने इस टीम की कप्तानी भी संभाली है। एलेक स्टीवर्ट ने 1981 से लेकर 2003 तक सरे का प्रतिनिधित्व किया। साल 2013 में एलेक सरे क्रिकेट टीम में निदेशक के रूप में लौटे। हालांकि पिछले साल ही अपनी पत्नी की देखभाल करने के लिए उन्हेंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सरे ने उनकी मौजूदगी में साल 2024 में काउंटी चैंपियनशिप भी जीती थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं आने वाले सालों में उसे और अपने परिवार को इस नौकरी से ज़्यादा समय देना चाहता हूं।
एलेक स्टीवर्ट की पत्नी के निधन के बाद सरे ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमारी शुभकामनाएं परिवार के साथ हैं और हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे। इस बीच, हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे इस कठिन समय में उनकी निजता का सम्मान करें।
Surrey County Cricket Club are greatly saddened to share the news of the passing of Lynn Stewart, wife of Alec Stewart.
---विज्ञापन---Club Chair, Oli Slipper, said “The sincere condolences of everyone at Surrey County Cricket Club are with Alec and the whole Stewart family.
“Our very best… pic.twitter.com/fVolw1i91m
— Surrey Cricket (@surreycricket) April 14, 2025
इंग्लैंड के लिए 133 टेस्ट मैच में किया प्रतिनिधित्व
एलेक स्टीवर्ट का शुमार इंग्लैंड के पूर्व महान खिलाड़ियों में किया जाता है। उन्होंने अपने करियर में 133 टेस्ट मैच में 39.54 की औसत के साथ 8463 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 170 वनडे मैच में 31.60 की औसत के साथ 4677 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 15 शतक के अलावा 45 अर्धशतक भी दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 4 शतक के अलावा 28 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
इंग्लैंड के लिए साल 1989 में डेब्यू करने वाले एलेक स्टीवर्ट ने अपना आखिरी मैच साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।