Ajinkya Rahane: सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अजिंक्य रहाणे का बल्ला जमकर कोहराम मचा रहा है। रहाणे ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक और धांसू पारी खेली। सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे रहाणे ने सिर्फ 45 गेंदों पर 84 रन की विस्फोटक पारी खेली। रहाणे भले ही अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने फैन्स का अपनी तूफानी पारी से खूब मनोरंजन किया। आतिशी पारी के दौरान मुंबई के अनुभवी बल्लेबाज ने 186 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 10 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए।
रहाणे ने मचाया धमाल
222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम को अजिंक्य रहाणे ने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर जबरदस्त शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 83 रन जोड़े। शॉ के पवेलियन लौटने के बाद रहाणे ने मोर्चा संभाला और विदर्भ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रहाणे ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान स्टार बल्लेबाज ने 10 चौके और तीन छक्के जमाए। रहाणे की धांसू पारी के बूते मुंबई ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुबंई को 6 विकेट से हराया। पृथ्वी शॉ भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने 26 गेंदों पर 49 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान शॉ ने पांच चौके और चार छक्के जमाए।
Petition to change the definition of ‘consistency’ to Ajinkya Rahane! 👏#SMAT2024 pic.twitter.com/gxrPWM5SLO
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 11, 2024
---विज्ञापन---
शानदार फॉर्म में रहाणे
रहाणे सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में कमाल की फॉर्म में नजर आए हैं। आंध्र प्रदेश के खिलाफ भी खेले गए मुकाबले में रहाणे ने 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 गेंदों पर 95 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। रहाणे ने 175 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 9 चौके और चार गगनचुंबी छक्के जमाए थे। रहाणे की पारी के बूते मुंबई क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल करने में सफल रही थी। रहाणे विदर्भ के खिलाफ भी टीम की जीत के नायर रहे और उन्होंने मुंबई को सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया है।
सूर्यांश शेडगे फिर बने मसीहा
अंतिम ओवरों में सूर्यांश शेडगे एक बार फिर मुंबई के लिए मसीहा साबित हुए। सूर्यांश ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों पर 36 रन की नाबाद पारी खेली। सूर्यांश ने 300 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी आतिशी पारी के दौरान एक चौका और चार छक्के जमाए। वहीं, शिवम दुबे ने 22 गेंदों पर 37 रन की तेज तर्रार पारी खेली।