Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद अपने अभियान को आगे बढ़ाया। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए। जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले को याद किया। उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान दिया है और जीत को भारतीय सेना के नाम समर्पित किया है।
सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान आया सामने
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी विरोधियों के लिए एक जैसी तैयारी करते हैं। कुछ महीने पहले यही हुआ था। सीटी जीतने वाली टीम ने टोन सेट किया। मैं हमेशा स्पिनरों का प्रशंसक रहा हूं क्योंकि वे बीच में खेल को कंट्रोल करते हैं। बस कुछ कहना चाहता था। एकदम सही अवसर, समय निकालकर, हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने बहुत बहादुरी दिखाई। आशा है कि वे हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें उन्हें मुस्कुराने का मौका मिले, हम मैदान पर उन्हें और कारण देंगे।
भारत ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन साहिबजादा फरहान ने बनाए। उन्होंने 44 गेंदों में 40 रन बनाए। इसके बाद शाहिन अफरीदी ने 16 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली, जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। सूर्या ने 37 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 31 गेंदों में 31 रन बनाए।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर गौतम ने तोड़ी चुप्पी, टीम इंडिया को दे दिया ‘गंभीर’ संदेश
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 2 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।