---विज्ञापन---

खेल

बेंगलुरु भगदड़ के बाद चिन्नास्वामी मैदान से अहम टूर्नामेंट हुआ शिफ्ट, ICC के बड़े मैच पर भी लटकी तलवार

M Chinnaswamy Stadium: आरसीबी के विक्ट्री परेड में शामिल हुए 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद एम चिन्नास्वामी मैदान से अहम टूर्नामेंट को शिफ्ट कर दिया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Aug 8, 2025 15:50

M Chinnaswamy: आईपीएल 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नाम किया था। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने बेंगलुरु में जश्न मनाने का ऐलान किया। हालांकि ये जश्न मातम में तब्दील हो गया। बेंगलुरु में विक्ट्री सेरेमनी के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद कर्णाटक क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के अलावा एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सवाल खड़े हुए थे। अब चिन्नास्वामी मैदान पर होने वाले अहम टूर्नामेंट को शिफ्ट कर दिया गया है।

चिन्नास्वामी मैदान पर होने वाला टूर्नामेंट हुआ शिफ्ट

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार , केएससीए ने महाराजा कप टूर्नामेंट को चिन्नास्वामी स्टेडियम से मैसूर के श्रीकांतदत्त नरसिम्हा राजा वाडेयार क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट करने का फैसला किया है। ये टूर्नामेंट 11 से 28 अगस्त के बीच खेला जाएगा, जिसमें कर्णाटक के युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं। बता दें कि आरसीबी ने 3 जून को खिताब जीता था। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने 4 जून को बेंगलुरु में जश्न मनाया, जिसके बाद भगदड़ मची और 13 लोगों की जान चली गई। रिपोर्ट में इस घटना का जिम्मेदार आरसीबी को ही बताया गया। इस वजह से चिन्नास्वामी स्टेडियम में आगे किसी भी घटना से बचने के लिए, पुलिस ने आरसीबी के घरेलू मैदान पर मैचों की मेजबानी की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

---विज्ञापन---

महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी संदिग्ध

महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत के पास है। इस मैदान पर भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इस मकाबले को बेंगलुरु से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। महिला वनडे विश्व कप में 8 देश भाग लेने वाले हैं। ये टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 08, 2025 03:32 PM

संबंधित खबरें