IND vs ENG: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करारी हार के बाद टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलनी है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और 3 वनडे सीरीज खेलनी है। ये टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली बीसीसीआई चयन समिति 12 जनवरी को या उससे पहले टी20 टीम का ऐलान कर सकती है। आइये जानते हैं कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कौन से 3 बदलाव हो सकते हैं।
अभिषेक शर्मा आउट, रुतुराज गायकवाड़ इन
विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का टी20 इंटरनेशनल मैचों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। अभिषेक ने इस प्रारूप में अपने पिछले सात मैचों में केवल 18.85 की औसत से रन बनाए हैं। इस वजह से उनकी जगह पर रुतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है। उन्होंने 20 टी20 पारियों में 39.56 की औसत और 143.54 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं।
Ruturaj owned many of his competitor players
---विज्ञापन---In that Test practice match with Team A,B,C,D
Gill was captain of Team A but ran away after losing whereas Ruturaj with low level team C went to finalsNow, MAH vs Punjab, Abhishek Sharma is the captain and punjab is 7 wicket down pic.twitter.com/q3xxgm01cu
— Kunal Bishwal 🇮🇳 (@KunalBishwal07) January 11, 2025
हार्दिक पंड्या आउट, नितीश रेड्डी इन
हार्दिक पांड्या इस समय टीम इंडिया के लिए सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक हैं। हार्दिक पांड्या का करियर चोटों से काफी ज्यादा प्रभावित रहा है। टीम इंडिया को आने वाले समय में चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें टी20 सीरीज के लिए आराम दे सकता है। उनकी जगह पर नितीश रेड्डी को मौका दिया जा सकता है। नितीश रेड्डी का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने शतक भी बनाया था।
अर्शदीप सिंह आउट, खलील अहमद इन
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह ने खुद को भारत के स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में साबित किया है। टीम इंडिया को आने वाले समय में चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। ऐसे में टीम इंडिया अर्शदीप सिंह को टी20 सीरीज में हरम दे सकती है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। उनकी जगह पर खलील अहमद को मौका दिया जा सकता है। खलील अहमद को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया था।
WHAT A SPELL BY ARSHDEEP SINGH 🥶
– Arshdeep gets Ruturaj in the Vijay Hazare Trophy Quarters.
Arshdeep is making a big case for Champions Trophy squad ⚡ pic.twitter.com/4R8DXPQvqF
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 11, 2025