---विज्ञापन---

खेल

खुद को कोस रहे थे Abhishek Sharma के पिता, फिर अंधविश्वास का हुआ दी एंड, मैदान पर पहली बार आना बन गया यादगार

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने पंजाब के होम ग्राउंड पर बल्ले से जमकर धमाल मचाया। अभिषेक ने अपनी यादगार पारी के बूते पिता के अंधविश्वास का भी दी एंड कर दिया।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 13, 2025 12:41
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: पंजाब के पुत्तर ने सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी में बल्ले से गदर मचा दिया। अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी को जिसने भी देखा वो इस युवा खिलाड़ी का मुरीद हो गया। अभिषेक आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 55 गेंदों में ऐसा तूफान आया कि पंजाब किंग्स का बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया। अभिषेक की बैटिंग को पहली बार मैदान पर देखने पहुंचे पिता के लिए यह मैच और इनिंग हमेशा के लिए यादगार बन गई। हालांकि, मैच के बीच में ऐसा पल भी आया, जब अभिषेक के पिता खुद को कोसने लग गए थे, लेकिन 24 साल के यंग बैटर ने पापा के सभी तरह के अंधविश्वास का अंत में दी एंड कर दिया।

अभिषेक ने किया अंधविश्वास का दी एंड

अभिषेक शर्मा ने राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से तहलका मचा डाला। 55 गेंदों का सामना करते हुए अभिषेक ने 141 रन की यादगार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान अभिषेक ने 14 चौके और 10 छक्के जमाए। आईपीएल के इतिहास में एक पारी में अभिषेक से ज्यादा सिक्स हैदराबाद की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने नहीं लगाए हैं। अभिषेक के पिता ने इससे पहले अपने बेटे को कभी भी स्टेडियम में लाइव खेलते हुए नहीं देखा था। वह पहली बार उन्हें ग्राउंड पर चीयर करने पहुंचे हैं।

---विज्ञापन---

उन्होंने बताया, “मैं थोड़ा अंधविश्वासी हूं। मैं सोचता था कि अगर मैं मैदान पर रहूंगा तो अभिषेक अच्छा नहीं कर पाएगा। यहां तक कल रात जब अभिषेक नो-बॉल पर आउट हो गए थे, तो 30 सेकंड के लिए मैं खुद को इसके लिए जिम्मेदार मान रहा था। इसके बाद अभिषेक के बल्ले से छक्कों की बरसात होने लगी। मैं उनकी पूरी पारी के दौरान खड़ा रहा।”

अभिषेक ने माता-पिता को मनाया

दरअसल, इस मुकाबले से पहले अभिषेक शर्मा का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था। वह पांच मैचों में सिर्फ 51 रन ही ठोक सके थे। यही वजह थी कि उन्होंने अपने घर फोन करके अपने माता-पिता को मैच देखने आने के लिए कहा। अभिषेक के पिता ने बताया कि पहले वो नहीं जाना चाहते थे, लेकिन अपने बेटे के समझाने और बार-बार कहने के बाद उन्होंने हैदराबाद की फ्लाइट पकड़ने का फैसला किया। अभिषेक आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 13, 2025 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें