---विज्ञापन---

खेल

संजू सैमसन की बैटिंग से खिलवाड़ क्यों? पूर्व स्टार खिलाड़ी ने मैनेजमेंट को लगाई लताड़

Sanju Samson: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में संजू सैमसन भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. हालांकि उन्हें तीसरे और चौथे मैच की प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया. इससे पहले संजू की बैटिंग पोजीशन को लेकर भी काफी उतार चढ़ाव देखा गया. अब पूर्व दिग्गज ने भारतीय मैनेजमेंट को लताड़ा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 6, 2025 16:27

Sanju Samson: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की. दूसरे मैच में संजू सैमसन को मौका मिला. हालांकि वह 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे और चौथे मैच में संजू को ड्रॉप कर दिया गया. इससे पहले एशिया कप 2025 में भी संजू सैमसन की बैटिंग पोजीशन काफी बार बदला गया. अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने संजू की बैटिंग को लेकर लताड़ लगाई है.

संजू के साथ खिलवाड़ क्यों?

संजू सैमसन की बैटिंग पोजीशन को लेकर कहा कि सबसे बड़ा सवाल ये है कि हमने संजू के बारे में क्या फैसला किया? संजू को टीम इंडिया में काफी मौके मिले और उन्होंने अच्छा किया. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि उन्होंने बहुत शानदार खेल दिखाया. एशिया कप में भी संजू को ओमान के खिलाफ ऊपर बैटिंग करने का मौका मिला और उन्होंने शानदार खेल दिखाया.

बता दें कि पिछले साल संजू सैमसन टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. इसके अलावा उनके नाम एक कैलेंडर ईयर में टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने पिछले साल अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर बतौर सलामी बल्लेबाज भारत के लिए खूब रन बनाए थे. इसके बाद एशिया कप 2025 में शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर खिलाया गया, जबकि संजू को अपनी बैटिंग पोजीशन से शिफ्ट होना पड़ा.

ये भी पढ़ें: NZ vs WI: 24 चौके, 30 छक्के, आखिरी गेंद पर आया मैच का नतीजा, 3 रनों से हारी वेस्टइंडीज

ये कैसा न्याय है?

आकाश ने आगे बात करते हुए कहा कि एशिया कप फाइनल में संजू को खिलाया गया. उसने कुछ रन भी बनाए. जब हमने कहा कि संजू को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करानी चाहिए. तब आप उसे निचले क्रम में खिला रहे थे. और जब जब वह एक मैच में सफल नहीं होते तो आप उन्हें सीधे टीम से बाहर का रास्ता दिखा देते हैं. ये कैसा न्याय है?

ये भी पढ़ें- जूनियर्स संग मारपीट के आरोप लगने के बाद बांग्लादेश की कप्तान ने पेश की सफाई, कहा- आपसी रंजिश और गुस्सा…

First published on: Nov 06, 2025 04:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.