Abhishek Sharma: भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ तुलना की है। उन्होंने बताया है कि यशस्वी जायसवाल की जगह अभिषेक को सलामी बल्लेबाज के तौर पर खिलाना टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने माना कि अभिषेक रोहित के नक्शेकदम पर चल रहे हैं और उन्होंने एक ऐसे शहर में बल्ले से शोर मचाया है जो ‘शर्मा जी’ को काफी पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के लिए ओपनिंग करने वाला कोई भी शर्मा गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा है और उसका भविष्य उज्ज्वल है।
उन्होंने आगे कहा कि रोहित के पास अभी भी टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है और अभिषेक भी उनसे बहुत पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘वह रोहित शर्मा थे और उनके पास सबसे तेज टी-20 शतक जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड है और अब अभिषेक के पास दूसरा सबसे तेज शतक है। वह रोहित के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। अगर आप शर्मा हैं और टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं और आप गेंद को अच्छी तरह से मारते हैं, तो आपका भविष्य बहुत उज्ज्वल है। ऐसा लगता है कि हमने यहां इसका सबूत देखा।’
⚡️💨 💯 Abhishek Sharma!pic.twitter.com/Kg2L2kdXW2
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 2, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: VIDEO: कब, किसके साथ होगी टीम इंडिया की अगली टी20 सीरीज? यहां जानें पूरी डिटेल्स
आकाश ने की सिलेक्टर्स की तारीफ
इसके अलावा चोपड़ा ने खराब प्रदर्शन के बाद भी अभिषेक को टीम में रखने पर सिलेक्टर्स की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने आगे कहा, ‘अभिषेक शर्मा दबाव में थे क्योंकि वह लगातार खेल रहे थे लेकिन उन्होंने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए थे। इस टीम का तरीका चौके-छक्के मारना और पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना है। लेकिन अगर आप तीन बार आउट हो जाते हैं, तो आपकी टीम से छुट्टी हो जाती है। वे यशस्वी पर विचार कर सकते थे। वह इस सीरीज में खेल सकते थे और कोई भी उनकी ओर ध्यान भी नहीं देता।’
अभिषेक के कुछ शॉट तो बेहद शानदार थे- आकाश
उन्होंने आगे कहा, ‘जोखिम भरी क्रिकेट खेलने के बाद भी सिलेक्टर्स ने कहा कि वे अभिषेक के साथ बने रहेंगे। वह पहले बाउंसर पर फंस जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। यदि आप 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं तो वह 175 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हिट करता है। वह शॉट खेलने से पहले जगह बनाता है। अपनी बाहें खोलता है और ऑफ-साइड पर हिट करता है। कुछ शॉट तो बेहद शानदार थे।’
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह पर बड़ा अपडेट, क्या चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाएगा स्टार गेंदबाज?