---विज्ञापन---

रस्साकशी से लेकर कबूतर शूटिंग तक… ये 7 खेल भी हुआ करते थे ओलंपिक का हिस्सा!

Olympic News: ओलंपिक में पिजन शूटिंग जैसे खेलों का भी आयोजन होता था। इसमें खिलाड़ी के लिए ज्यादा से ज्यादा कबूतर मारने का टारगेट होता था। हालांकि बाद में इन्हें ओलंपिक के आयोजन से बाहर कर दिया गया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 4, 2024 13:36
Share :
ओलंपिक में अब इन सात खेलों का आयोजन नहीं होता है। फोटोः @Olympics
ओलंपिक में अब इन सात खेलों का आयोजन नहीं होता है। फोटोः @Olympics

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक इस समय अलग-अलग कारणों से सुर्खियों में है। इससे जुड़े अजीब और मनोरंजक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ओलंपिक में पहले ऐसे भी खेल थे, जो बहुत उबाऊ और खतरनाक थे, हालांकि एक-दो बार के आयोजनों के बाद इन्हें बंद कर दिया गया। आइए जानते हैं इनके बारे में –

1. टग ऑफ वार (रस्साकशी)

रस्साकशी का खेल पांच ओलंपिक में शामिल रहा। इसमें हर टीम में पांच से आठ सदस्य होते थे। 1900 में हुए ओलंपिक में डैनिश-स्वीडिश मिक्स टीम ने गोल्ड का खिताब जीता था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः IND vs SL: दूसरे मैच में टीमों की प्लेइंग-11 में क्या होगा बदलाव? मैच पर छाया बारिश का संकट

2. सोलो सिंक्रोनाइज्ड स्विमिंग

ये खेल 1984 से 1992 तक ओलंपिक का हिस्सा रहा। हालांकि इसमें एक खिलाड़ी ही शामिल होता था, क्योंकि यह एक सोलो परफॉरमेंस होता था।

---विज्ञापन---

3. लाइफसेविंग

ये खेल 1900 ओलंपिक का हिस्सा था। ये खेल वर्ल्ड गेम्स में अभी भी आयोजित किया जाता है। इस स्पर्धा में मैनेक्विन रेस और रेस्क्यू रेस आयोजित की जाती है।

ये भी पढ़ेंः ICC ने पाकिस्तान के साथ कर दिया खेला, भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का रास्ता हुआ साफ!

4. पिजन शूटिंग

ये खेल में 1900 ओलंपिक का हिस्सा रहा। इस स्पर्धा में लोग ज्यादा से ज्यादा कबूतर मारते थे।

5. दौड़ते हिरण को मारना

ये खेल 1908 से 1948 तक ओलंपिक का हिस्सा रहा। ये एक टारगेट शूटिंग स्पर्धा थी। इस इवेंट के दो स्वरूप थे। इसमें खिलाड़ी को सिंगल शॉट और डबल शॉट में हिस्सा लेने का मौका मिलता था। हालांकि 1948 के बाद इसे बंद कर दिया गया।

6. रस्सी चढ़ना

रस्सी चढ़ने का खेल सात ओलंपिक का हिस्सा रहा। शायद ओलंपिक कमिटी ने इसे इसलिए बंद कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि जिम्नाटिक्स इस खेल के मुकाबले ज्यादा आकर्षक है।

7. मोटर बोट रेसिंग

यह 1908 में आयोजित ओलंपिक का हिस्सा थी। हालांकि इसके आयोजन में मौसम का रोल बहुत अहम होता था। हालांकि बहुत सारे लोग इसके ओलंपिक इवेंट होने पर भी सवाल उठाते थे।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 04, 2024 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें