Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को शनिवार को गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के मैच के दौरान माथे में चोट लग गई थी। इसके बाद उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं। ऐसे में अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो कीवी टीम को एक बड़ा झटका लगेगा। आइये जानते हैं कि कौन से वो 5 खिलाड़ी हैं, जो टीम में रचिन रविंद्र को रिप्लेस कर सकते हैं।
फिन एलन
फिन एलन ने न्यूजीलैंड के लिए 22 वनडे मैच खेले हैं और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं। हालांकि उनके खेल में निरंतरता की कमी थी। इस वजह से चयनकर्ताओं को और विकल्पों पर ध्यान देना पड़ा। लेकिन अगर रचिन रवींद्र चोटिल होते हैं तो वह वापसी कर सकते हैं। उसका लिस्ट ए रिकॉर्ड अच्छा है। उसने 61 मैचों में 31.25 की औसत और 109.01 की स्ट्राइक रेट से 1875 रन बनाए हैं। पाकिस्तान में सपाट विकेट भी उनके गेम के लिए अच्छा है।
Rachin Ravindra suffers horrific head injury during Pakistan tri-series match
---विज्ञापन---GET WELL SOON !!#RachinRavindra #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/01nyvWLGNC
— srisathya (@sathyashrii) February 9, 2025
हेनरी निकोल्स
हेनरी निकोल्स एक समय पर लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के नियमित सदस्य थे। लेकिन रचिन रविंद्र और विल यंग जैसे खिलाड़ियों के डेब्यू के बाद उनके लिए टीम में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल हो गया। हालांकि, अगर रचिन अब बाहर हो जाते हैं तो वह अपने अनुभव के आधार पर टीम में जगह बना सकते हैं। उन्होंने 35.26 की औसत से 2116 रन बनाए हैं और वनडे में उनके नाम एक शतक और 15 अर्द्धशतक हैं। वह अपने भरोसेमंद खेल के लिए जाने जाते हैं।
टिम रॉबिन्सन
टिम रॉबिन्सन अपनी पावर-हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2024 में श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में डेब्यू किया था, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर नहीं पाए थे। 17 मैचों के अपने लिस्ट ए करियर में उन्होंने दो अर्द्धशतक लगाए हैं। हालांकि उनका टी20 रिकॉर्ड अच्छा है जहां उन्होंने 38 मैचों में 140.78 की स्ट्राइक-रेट से 978 रन बनाए हैं
जोश क्लार्कसन
जोश क्लार्कसन सलामी बल्लेबाज नहीं है, लेकिन वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। उनके होने से टीम को एक एक्स्ट्रा गेंदबाजी का विकल्प भी मिल जाएगा। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 1902 रन बनाए हैं। इसके अलावा 45 विकेट के लिए हैं।
टिम सीफर्ट
न्यूजीलैंड की टीम टिम सीफर्ट को भी रचिन रविंद्र के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल कर सकती है। टिम सीफर्ट अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनके होने से कीवी को लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन भी मिल जाएगा।कन्वे जहां पार्टी को एंकर कर सकते हैं। वहीं, टिम सीफर्ट तेजी से रन बना सकते हैं।