IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाजी कोच और मेंटर श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का कहना है कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 300 रन का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बनने पर फोकस कर रही है। 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मुरलीधरन ने साफ कर दिया कि उनकी टीम आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखेगी, जिससे 300 रन का लक्ष्य हासिल करना संभव लग रहा है।
सनराइजर्स हैदराबाद पहले से ही अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर है, लेकिन 2024 सीजन से पहले ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और नितीश कुमार रेड्डी जैसे दमदार बल्लेबाजों को टीम में शामिल करने से उनकी ताकत और बढ़ गई है। पिछले साल उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 287 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इस साल भी उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए थे। विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुरलीधरन ने कहा कि उनकी टीम में 300 रन तक पहुंचने की पूरी क्षमता है और वे इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।
मुथैया मुरलीधरन ने कही ये बात
मुथैया मुरलीधरन ने कहा, “मीडिया ने हमारे लिए 300 रन का लक्ष्य तय कर दिया है, लेकिन हम इसके बहुत करीब पहुंच चुके हैं, हम 286, 287 रन बना चुके हैं। कोई नहीं कह सकता कि यह कब होगा, लेकिन अगर दो बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलते हैं, तो यह मुमकिन है। क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं है।”
No matter how good DC and KKR’s bowling lineup is, Ishan Kishan and Abhishek Sharma need to face at least 20 balls each and score a combined 80 runs.
It’s time for these two to reduce the pressure on Travis Head…that’s their job.
The match against DC and KKR is crucial.#SRH pic.twitter.com/0lIGLgzPJM
— Ishan’s🤫🧘🧡 (@IshanWK32) March 29, 2025
सनराइजर्स हैदराबाद की दमदार बल्लेबाजी ने उन्हें आईपीएल 2024 के फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन वे खिताब जीतने से चूक गए और कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गए। हालांकि, इस साल मेगा नीलामी में ईशान किशन को शामिल करने से उनकी टीम और मजबूत हो गई है, जिससे 300 रन का रिकॉर्ड बनाना और भी आसान लग रहा है।
जीत की लय हासिल करने पर होगी निगाह
इस सीजन में अब तक अपने दो मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली हार के बाद जोरदार वापसी करना चाहती है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद जोश में है और पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH टीम के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकती है।