---विज्ञापन---

खेल

SRH के लिए 300 रन का आंकड़ा असंभव नहीं’, DC के खिलाफ मुकाबले से पहले मुरलीधरन ने दी चेतावनी

IPL 2025: मुरलीधरन का मानना ​​है कि SRH के लिए 300 रन का आंकड़ा असंभव नहीं है। उन्होंने आईपीएल 2025 सीजन के अपने पहले मैच में आरआर के खिलाफ 286 रन बनाए थे।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 30, 2025 12:38

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाजी कोच और मेंटर श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का कहना है कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 300 रन का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बनने पर फोकस कर रही है। 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मुरलीधरन ने साफ कर दिया कि उनकी टीम आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखेगी, जिससे 300 रन का लक्ष्य हासिल करना संभव लग रहा है।

सनराइजर्स हैदराबाद पहले से ही अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर है, लेकिन 2024 सीजन से पहले ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और नितीश कुमार रेड्डी जैसे दमदार बल्लेबाजों को टीम में शामिल करने से उनकी ताकत और बढ़ गई है। पिछले साल उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 287 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इस साल भी उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए थे। विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुरलीधरन ने कहा कि उनकी टीम में 300 रन तक पहुंचने की पूरी क्षमता है और वे इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।

---विज्ञापन---

मुथैया मुरलीधरन ने कही ये बात

मुथैया मुरलीधरन ने कहा, “मीडिया ने हमारे लिए 300 रन का लक्ष्य तय कर दिया है, लेकिन हम इसके बहुत करीब पहुंच चुके हैं, हम 286, 287 रन बना चुके हैं। कोई नहीं कह सकता कि यह कब होगा, लेकिन अगर दो बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलते हैं, तो यह मुमकिन है। क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं है।”

 

---विज्ञापन---

सनराइजर्स हैदराबाद की दमदार बल्लेबाजी ने उन्हें आईपीएल 2024 के फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन वे खिताब जीतने से चूक गए और कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गए। हालांकि, इस साल मेगा नीलामी में ईशान किशन को शामिल करने से उनकी टीम और मजबूत हो गई है, जिससे 300 रन का रिकॉर्ड बनाना और भी आसान लग रहा है।

जीत की लय हासिल करने पर होगी निगाह

इस सीजन में अब तक अपने दो मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली हार के बाद जोरदार वापसी करना चाहती है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद जोश में है और पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH टीम के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

First published on: Mar 30, 2025 12:38 PM

संबंधित खबरें