Cody Rhodes Should Defeat John Cena: जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच SummerSlam 2025 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। इस मैच के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। WrestleMania 41 में उनके बीच मैच हुआ था, जिसमें सीना ने चीटिंग से जीत दर्ज करते हुए WWE टाइटल पर कब्जा जमा लिया था। अब जाकर उनके बीच रीमैच होने वाला है। रोड्स यहां जीतकर दोबारा चैंपियन बनना चाहेंगे। कुछ कारणों से लगता है कि रोड्स का सीना को हराकर नया WWE चैंपियन बनना सही फैसला होगा।
1. जॉन सीना को हराकर चैंपियन बनना होगी बड़ी उपलब्धि
कोडी रोड्स WWE के नए टॉप बेबीफेस हैं। उन्हें कंपनी द्वारा बड़े रेसलर्स के खिलाफ लड़ने के लिए बुक किया गया है। रोड्स ने WWE में वापसी के बाद से ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गजों को हराया है। जॉन सीना एक समय पर WWE के पोस्टर बॉय थे और अब कोडी यह जगह ले रहे हैं। अगर कोडी को पूरी तरह से सीना को रिप्लेस करना है, तो उन्हें दिग्गज को हराने की उपलब्धि अपने नाम करनी होगी। SummerSlam 2025 में उनका मैच हो रहा है और रोड्स को यहां जीत दर्ज करके चैंपियन बनना चाहिए। जॉन ने पहले कई सारे रेसलर्स के खिलाफ हारकर उन्हें आगे लाने में अहम किरदार निभाया है। वो कोडी रोड्स के लिए भी ऐसा कर सकते हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
2. जॉन सीना को दोबारा फैंस का फेवरेट रेसलर बनाने के लिए
Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने हील टर्न लिया था। इसके बाद विलेन के रूप में उनका प्रदर्शन देखने लायक रहा है। हालांकि, सीना अपने ऐतिहासिक रेसलिंग करियर के अंतिम समय पर हैं। फैंस उन्हें एक विलेन के रूप में करियर खत्म करते हुए नहीं देखना चाहेंगे। जॉन के करियर के आखिरी कुछ महीने हीरो के रूप में होने चाहिए। इसके लिए सीना का बेबीफेस टर्न कराना सही होगा। SummerSlam 2025 में कोडी रोड्स को जॉन सीना को हराकर उनका घमंड तोड़ देना चाहिए। ऐसा करने से सीना को अपनी गलतियों का एहसास हो जाएगा और वो दोबारा बेबीफेस बन सकते हैं। फैंस को यह चीज बेहद पसंद आएगी।
OFFICIAL: John Cena v Cody Rhodes for the Undisputed Championship at SummerSlam 2025. pic.twitter.com/vkzJDX8lGV
— Wrestle Ops (@WrestleOps) July 5, 2025
3. कोडी रोड्स लगातार टीवी पर नजर आएंगे
जॉन सीना पार्ट-टाइमर हैं। वो WWE के अलावा हॉलीवुड में भी काम करते हैं। इसी वजह से हर हफ्ते उनके लिए शोज का हिस्सा बनना मुश्किल रहा है। जॉन के पास WWE की सबसे बड़ी चैंपियनशिप है। ऐसे में उनका बाहर रहना निराशाजनक चीज है। बता दें कि रिटायरमेंट से पहले सीना की करीब 15 अपीयरेंस बची है। इसी वजह से वो आने वाले महीनों में भी कम मौकों पर ही नजर आएंगे। दूसरी ओर, कोडी रोड्स हर हफ्ते टीवी पर आते हैं और फैंस द्वारा उन्हें पसंद भी किया जाता है। इसी वजह से उनका चैंपियन बनना सही फैसला होगा। जॉन इसके बाद बिना किसी दबाव के अपनी बची हुई अपीयरेंस दे सकते हैं, वहीं कोडी रोड्स चैंपियन के रूप में काम करते हुए फैंस को प्रभावित कर सकते हैं।
JOHN CENA TURNS ON CODY RHODES.
CENA ALIGNS WITH THE ROCK.
OH. MY. GOD.#WWEChamber
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 2, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE के बड़े इवेंट में दिग्गज करेंगे वापसी, फैंस को दी खुशखबरी, पुरानी यादें होंगी ताजा