---विज्ञापन---

खेल

Roman Reigns को लेकर Triple H कर रहे हैं ये 3 गलतियां, सुधार नहीं किया तो WWE को हो सकता है तगड़ा नुकसान

ट्रिपल एच के पास WWE की कमान है और वो हर एक बड़ा फैसला लेते हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय में रोमन रेंस को लेकर कुछ गलतियां की हैं। इनमें सुधार नहीं हुआ, तो WWE को नुकसान हो सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Jul 9, 2025 13:00
WWE, Roman Reigns, Triple H
ट्रिपल एच कर रहे हैं गलती? (Image Credit: WWE.com)

Mistakes of Triple H Regarding Roman Reigns: रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्हें WWE में 13 साल हो गए हैं और उन्होंने बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। रोमन के पूरी दुनिया में फैंस हैं और सभी उन्हें टीवी पर देखना पसंद करते हैं। हालांकि, WWE के कंटेंट हेड ट्रिपल एच उन्हें लेकर कुछ गलतियां कर रहे हैं। आगे जाकर अगर सुधार नहीं किया गया, तो इसका नुकसान कंपनी को पैसों और व्यूअरशिप के मामले में हो सकता है।

1. रोमन रेंस का 2025 में एक ही वन ऑन वन मैच लड़ना

रोमन रेंस ने साल 2025 में अब तक सिर्फ एक ही सिंगल्स मैच लड़ा है। रोमन ने जनवरी 2025 में हुए Raw नेटफ्लिक्स डेब्यू शो में सोलो सिकोआ का सामना ट्राइबल कॉम्बैट मैच में किया था। इस मुकाबले में रोमन ने बड़ी जीत दर्ज की और अपना ट्राइबल चीफ पद दोबारा हासिल किया। 2025 आधा खत्म हो गया है लेकिन रोमन ने इसके बाद से कोई भी वन ऑन वन मैच नहीं लड़ा है। वो मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बने थे और उन्होंने WrestleMania 41 में ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ा था। हालांकि, फैंस रेंस को लगातार सिंगल्स एक्शन में देखना चाहते हैं। अगर ट्रिपल एच उन्हें अगले कुछ महीनों में भी मौका नहीं देंगे, तो WWE पर फैंस का गुस्सा फूटेगा।

---विज्ञापन---

2. रोमन रेंस को लंबे समय तक टीवी से दूर रखना

रोमन रेंस पार्ट टाइमर के तौर पर काम करते हैं लेकिन 2025 में उनकी अपीयरेंस एकदम ही कम रही है। रोमन चुनिंदा मौकों पर दिखाई दिए हैं। बड़ी बात यह है कि ट्रिपल एच उन्हें महीनों तक टीवी से दूर रख रहे हैं। Raw नेटफ्लिक्स डेब्यू के बाद सीधा Royal Rumble में रोमन नजर आए थे। असली ट्राइबल चीफ इसके बाद एक महीने तक दोबारा बाहर हो गए। WrestleMania 41 के बाद Raw में रोमन आखिरी बार नजर आए थे। रेंस फिर एक्शन से बाहर हो गए। रोमन को लगातार लंबे समय तक टीवी से दूर रखना WWE के लिए नुकसान का कारण बन सकता है। ट्रिपल एच को उन्हें अभी के मुकाबले टीवी पर ज्यादा चांस देना चाहिए।

3. रोमन रेंस को पिछले एक साल में चैंपियनशिप रीमैच नहीं देना

रोमन रेंस ने WrestleMania XL में कोडी रोड्स के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप गंवाई थी। इस इवेंट को एक साल से ज्यादा हो गया है। जब रोमन ने टाइटल गंवाया था, तो फैंस को उम्मीद थी कि कुछ महीनों में ही उन्हें दोबारा चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका दिया जाएगा। हालांकि, अब तक ऐसा नहीं हुआ है, जो ट्रिपल एच की बड़ी गलती है। रोमन का टाइटल रन 1316 दिनों तक चला था और इतने ऐतिहासिक सफर के बाद उन्हें दोबारा चैंपियनशिप के लिए लड़ने का चांस नहीं देना साफ तौर पर गलती ही है। ट्रिपल एच को इस मामले में सुधार लाना होगा। द गेम अगर उन्हें मेन इवेंट स्टोरी में डालेंगे, तो WWE को व्यूअरशिप और पैसों, दोनों के मामले में तगड़ा फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:- WWE के बड़े इवेंट में दिग्गज करेंगे वापसी, फैंस को दी खुशखबरी, पुरानी यादें होंगी ताजा

---विज्ञापन---
First published on: Jul 09, 2025 01:00 PM

संबंधित खबरें