Great cricketers who never played World Cup: इंटरनेशनल क्रिकेट में हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वर्ल्ड कप में वो देश का प्रतिनिधित्व करे। लेकिन कई बार खिलाड़ी अपने करियर में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी ये मौका हासिल नहीं कर पाते हैं। क्रिकेट के इतिहास के कई महान खिलाड़ी हुए हैं, जो एक बार भी वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए हैं। तो आइये जानते हैं कि उन 3 महान खिलाड़ियों के बारे में:
एलिस्टेयर कुक
एलिस्टेयर कुक को इंग्लैंड के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। तीनों फॉर्मेट खेलने के बाद भी वो कभी भी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए। कुक ने 2006 में डेब्यू किया था। अपने 12 साल के लंबे करियर में उन्होंने 161 टेस्ट, 92 वनडे और 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 45.4 की औसत से 12472 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 33 शतक और 57 अर्धशतक निकलें हैं। वहीं, अगर उनके वनडे क्रिकेट की बात करें तो 36.4 की औसत से 3204 रन बनाए हैं। वो 2014 में वनडे टीम में कप्तान थे। लेकिन बाद में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
Alastair Cook in Tests
---विज्ञापन---161 – Matches
291 – Innings
12472 – Runs
294 – HS
45.35 – Average
46.95 – SR
33 – 100s
75 – 50s
1442 – 4s
11 – 6s pic.twitter.com/ggth6YcVBY— CricTracker (@Cricketracker) September 11, 2024
जस्टिन लैंगर
जस्टिन लैंगर की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बहुत ज्यादा सफलता हासिल की। उन्होंने 1993 से 2007 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 105 टेस्ट मैच और 8 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 45.27 की औसत से 7696 रन बनाए। हालांकि उन्हें कभी भी वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि उनकी कोचिंग में ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।
Justin Langer: 127 off 295 💪
Adam Gilchrist: 149* off 163 🚀On this day in 1999, two rising stars of Australian cricket dragged the team to the most improbable of victories against Pakistan in Hobart 🇦🇺 pic.twitter.com/KMx1RY0MFP
— ICC (@ICC) November 21, 2021
वीवीएस लक्ष्मण
भारत के महान बल्लेबाजों में से एक वीवीएस लक्ष्मण को भी कभी वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने भारत के लिए 1996 से 2012 के बीच 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले हैं। वो 2003 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के बहुत करीब आ गए थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी जगह पर दिनेश मोंगिया को मौका दिया था। उन्होंने टेस्ट में 46 की औसत से 8781 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 17 शतक और 56 अर्धशतक बनाए हैं।अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 30.7 की औसत से 2338 रन बनाए हैं।
At his best VVS Laxman was a sight to behold. He played so many match winning knocks in tough conditions against top teams. He played the third most Test matches (134) for India.
Let’s talk about the batting mastero, touch artist Vangipurapu Venkata Sai Laxman in this Thread.… pic.twitter.com/jzJdRkUFqC
— Vijay Anaparthi (@VijayCricketFan) September 5, 2024