---विज्ञापन---

NASA की फुल फॉर्म क्‍या है और ISRO की? National Space Day पर जानें रोचक सवालों के जवाब

National Space Day Celebration: आज पूरा देश नेशनल स्‍पेस डे मनाएगा। प‍िछले साल 23 अगस्‍त को ही हमने अंतर‍िक्ष की दुन‍िया में नया इत‍िहास रचा था। चंद्रयान-3 ने दक्ष‍िणी ध्रुव पर लैंड करते हुए पूरे व‍िश्‍व को अपनी ताकत का अहसास कराया था।

Edited By : Amit Kumar | Updated: Aug 23, 2024 06:05
Share :
National Space Day (1)
National Space Day (NASA)

National Space Day Celebration: 23 अगस्‍त 2023 वो ऐत‍िहास‍िक द‍िन जब भारत ने चांद की जमीन पर अपने कदम रखे और ऐसा करने वाला वह चौथा देश बना। साथ ही साउथ पोलर रीजन पर पहुंचने वाला भारत पहला देश था। इसी ऐत‍िहास‍िक उपलब्‍ध‍ि को सेल‍िब्रेट करने के ल‍िए पूरा देश 23 अगस्‍त को National Space Day के रूप में मना रहा है।

चंद्रयान-3 ने सफलता के नए आयाम रचते हुए भारत को दुन‍ियाभर की प्रमुख एजेंस‍ियों के बीच मजबूती से खड़ा कर द‍िया था। दक्ष‍िणी ध्रुव पर लैंड करने वाला पहला देश भारत ही है। यह उपलब्‍ध‍ि ISRO के साइंट‍िस्‍ट और इंजीन‍ियर्स की कड़ी मेहनत का ही फल है। इस द‍िन भारत में कई इवेंट्स होंगे और ज‍िस स्‍पेस की दुन‍िया में हमारी उपलब्‍ध‍ियों को दुन‍िया से रूबरू कराया जाएगा। इस ऐत‍िहास‍िक मौके पर आइए स्‍पेस से जुड़े कुछ उन फेमस शब्‍दों के बारे में जानते हैं, जो अक्‍सर हम रोज ही सुनते हैं।

---विज्ञापन---

1. NASA की फुल फॉर्म क्‍या है?

नासा एक अमेर‍िकी अंतर‍िक्ष एजेंसी है। इसकी फुल फॉर्म National Aeronautics and Space Administration है। अंतर‍िक्ष के क्षेत्र में इसे सबसे आगे माना जाता है।

2. क्‍या आप जानते हैं ESA का मतलब?

ईएसए दरअसल यूरोप की स्‍पेस एजेंसी है और इसकी फुल फॉर्म European Space Agency है।

---विज्ञापन---

3. चीन की CNSA के बारे में क्‍या जानते हैं आप?

CNSA चीन की अंतर‍िक्ष एजेंसी है, जो भारत, अमेर‍िका और रूस को कड़ी टक्‍कर दे रही है। इसकी पूरा नाम The China National Space Administration है।

4. Roscosmos आख‍िर क्‍या है?

यह रूस की स्‍पेस एजेंसी का नाम है। इसका पूरा मतलब State Corporation for Space Activities या Russian Federal Space Agency है।

5. कनाडा की स्‍पेस एजेंसी का नाम जानते हैं आप?

कनाडा की स्‍पेस एजेंसी का पूरा नाम Canadian Space Agency है।

6. भारत की स्‍पेस एजेंसी के बारे में क‍ितना जानते हैं आप?

भारत की स्‍पेस एजेंसी का नाम है इसरो। इस एजेंसी ने बीते कई सालों में कई कीर्त‍िमान रचे हैं। इसकी फुल फॉर्म Indian Space Research Organisation है।

7. DRDO के बारे में क्‍या आप जानते हैं?

डीआरडीओ दरअसल भारत का ड‍िफेंस र‍िसर्च संगठन है, ज‍िसका पूरा नाम Defence Research and Development Organisation है।

ये भी पढ़ें:

HISTORY

Edited By

Amit Kumar

First published on: Aug 23, 2024 06:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें