---विज्ञापन---

Aliens Exist? जापान के 2 प्रोफेसरों ने अब जाकर खोला 40 साल पुराना रहस्य, क्या आने वाला है एलियंस का जवाब !

Do Aliens Exist? ब्रह्मांड में एलियंस के अस्तित्व को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इसका जवाब कई दशकों बाद भी नहीं मिल पाया है। इसकी वजह यह है कि वैज्ञानिकों में एलियंस को लेकर मतभेद रहा है। कुछ वैज्ञानिक मानते हैं कि एलियंस हैं तो कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि एलियंस जैसा […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 22, 2023 15:28
Share :
Aliens Exist in Universe
Aliens Exist in Universe

Do Aliens Exist? ब्रह्मांड में एलियंस के अस्तित्व को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इसका जवाब कई दशकों बाद भी नहीं मिल पाया है। इसकी वजह यह है कि वैज्ञानिकों में एलियंस को लेकर मतभेद रहा है। कुछ वैज्ञानिक मानते हैं कि एलियंस हैं तो कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि एलियंस जैसा कुछ नहीं है, क्योंकि अगर वे होते तो जरूर अपने अस्तित्व का अहसास कराते। इस बीच जापान के दो प्रोफेसर मसाकी मोरिमोटो और हिसाशी हीराबायशी ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिससे दुनियाभर के लोगों को हरानी होगी। उनका कहना है कि 40 वर्ष पहले एक संदेश भेजा था, अब उसका जवाब आने वाला है।

जापान के दो प्रोफेसर ने 1983 में एक मैसेज ‘हेलो, क्या वहां कोई है’ भेजा था। अब करीब चार दशक बाद इसका जवाब आने की उम्मीद जगी है। गौरतलब है कि पृथ्वी से 16.7 प्रकाश वर्ष दूर स्थित अल्टेयर से चार दशक बाद जवाब मिलने की उम्मीद बंधती दिखाई दे रही है। यह अंतरिक्ष के एक्विला तारामंडल में स्थित है। दरअसल, एस्ट्रोनॉमर्स की मानें तो 1983 में भेजे गए रेडियो सिग्नल का जवाब अब आ सकता है, जो एलियंस के होने की पुष्टि कर सकते हैx।

---विज्ञापन---

समाचार पत्र असाही शिंबुन की एक रिपोर्ट के अनुसार, जापान के प्रोफेसर मसाकी मोरिमोटो और हिसाशी हीराबायशी ने करीब 40 साल पहले 15 अगस्त, 1983 को अंतरिक्ष में रेडियो सिग्नल्स की एक सीरीज प्रसारित करने के लिए अमेरिका में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के एंटीना का इस्तेला किया था। सिग्नल में धरती की इवोलुश्नरी इतिहास के अलावा, मानवीय पहचान सहित अन्य सूचनात्मक जानकारी के 13 विजुअल शामिल थे।

---विज्ञापन---

Delhi G-20 Summit: क्या राजधानी में वर्क फ्रॉम होम का है प्लान?, 8, 9 और 10 सितंबर के लिए खास तैयारी

अब कहा जा रहा है कि रेडियो सिग्नल का जवाब आने वाला है जो एलियंस के ब्रह्मांड के होने की पुष्टि कर सकता है। तैयारी के मुद्देनजर अब ह्योगो विश्वविद्यालय में शिन्या नरूसावा के नेतृत्व में एक टीम 64 मीटर व्यास वाला एंटीना लगाने की तैयारी कर रहा है। नागानो प्रान्त के साकू यह एंटीना लगाया जा रहा है। यह एंटीना उन रेडियो संकेतों की निगरानी करेगा, जो 1983 के संदेश की प्रतिक्रिया यानी जवाब में हो सकते हैं।

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Aug 22, 2023 03:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें