---विज्ञापन---

AI और कुत्तों की शानदार टीम! केवल सूंघ कर पहचान लेंगे 4 खतरनाक कैंसर

एक नई एक्सपेरिमेंटल स्क्रीनिंग मैथर्ड में AI और कुत्तो को साथ जोड़कर रोगियों में मौजूद कैंसर सेल का पता लगाया जा सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 24, 2024 22:05
Share :
प्रतिकात्मक फोटो

AI and Dog Cancer Detection Team: अक्सर हम AI के कारनामों को बारे में सुनते रहते हैं। समय के साथ-साथ इसने हर क्षेत्र में अपने कदम जमा लिए हैं। हेल्थकेयर सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है। साइंस न्यूज की रिपोर्ट में पता चला है कि AI ने कुछ कुत्तों के साथ मिलकर कैंसर जैसी बीमारी का पता लगाने का स्किल डेवलप कर लिया है। इनकी मदद से 4 खतरनाक कैंसर का पता लगाया जा सकता हैं। इन कुत्तों के नाम मार्स, मूल और प्लूटो हैं, और आप कह सकते हैं कि उनके कैंसर-सूंघने के स्किल काबिल-ए-तारीफ है। आइए इस रिसर्च के बारे में जानते हैं।

कैंसर का पता लगाते हैं कुत्ते

साइंस न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि कुत्तों को AI के साथ जोड़कर एक्सपेरिमेंटल स्क्रीनिंग मैथर्ड के जरिए रोगियों की सांसों में मौजूद कैंसर की सूंध कर क्षमता दी गई है। बता दें कि वैज्ञानिकों ने 15 नवंबर को साइंटिफिक रिपोर्ट्स में बताया कि कैनाइन-एआई की जोड़ी बेहद सटीक और बेहद संवेदनशील थी, जिसने 94 प्रतिशत मामलों में चार प्रकार के कैंसर का सफलतापूर्वक पता लगाया।

---विज्ञापन---

इस पद्धति को विकसित करने वाली इजरायल स्थित कंपनी स्पॉटिटअर्ली के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी असफ राबिनोविच ने कहा कि स्क्रीनिंग ने शुरुआती चरण के कैंसर का पता लगाने के साथ-साथ बाद के स्टेप में  कैंसर का भी पता लगाने में उतना ही अच्छा काम किया। इसके सफल होने से सही कैंसर की पहचान इससे बचने की दरों को बढ़ाने में काफी हद तक मदद हो  सकती है।

Artificial Intelligence

---विज्ञापन---

कैसे काम करती है प्रक्रिया?

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 24, 2024 10:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें