Dhanteras 2025: धनतेरस के पर्व की तारीख को लेकर अटकलें चल रही हैं. धनतेरस का पर्व 18 या 19 अक्टूबर कब मनाया जाएगा चलिए जानते हैं. धनतेरस का पर्व कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस बार पंचांग के मुताबिक, यह तिथि कब पड़ रही है और धनतेरस क्यों मनाई जाती है इस बारे में जानते हैं.
कब है धनतेरस?
पंचांग के मुताबिक, कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 18 अक्टूबर, शनिवार को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर हो रही है. जिसका समापन अगले दिन 19 अक्टूबर की दोपहर को 1 बजकर 52 मिनट पर होगा. धनतेरस के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त शुभ रहेगा. ऐसे में 18 तारीख को धनतेरस मनाई जाएगी. धनतेरस मनाने के लिए 18 अक्टूबर का दिन उत्तम रहेगा.
ये भी पढ़ें – Dhanteras 2025: पूरे विधि-विधान से करें धनतेरस पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन-सामग्री की पूरी लिस्ट
क्यों मनाई जाती है धनतेरस?
धनतेरस पांच दिवसीय दिवाली पर्व का पहला दिन होता है. धर्म शास्त्रों में वर्णित अनुसार, भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के दौरान हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. वह कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को प्रकट हुए थे. उनके प्रकट होने के उपलक्ष्य में ही धनतेरस का पर्व मनाया जाता है.
धनतेरस पर किसकी पूजा होती है?
धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी के और धन के देवता कुबेर और धन्वंतरि की पूजा करने का विधान है. इस दिन नई चीजें खरीदना शुभ माना जाता है. धनतेरस पर लोग सोना-चांदी खरीदते हैं और नया वाहन घर लाते हैं. इसके अलावा धनतेरस पर झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि, धनतेरस पर खरीदारी करने से धन में कई गुना वृद्धि होती है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.