---विज्ञापन---

Religion

Plant Vastu Tips: घर के भीतर भूल से भी न लगाएं ये 7 पौधे, वरना रूठ जाएगा भाग्य

Plant Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार हर पौधा घर के लिए शुभ नहीं होता। कुछ पौधे घर में नकारात्मक ऊर्जा, तनाव और दुर्भाग्य ला सकते हैं। ऐसे पौधों को घर से दूर रखना चाहिए। आइए जानते हैं, ये अनलकी पौधे कौन-से हैं और इन्हें घर के भीतर क्यों नहीं लगाना चाहिए?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Oct 8, 2025 18:53
plant-vastu

Plant Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार पौधे न केवल घर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ पौधे ऐसे भी हैं जिन्हें घर में लगाना भाग्य को नाराज़ कर सकता है? इन पौधों से घर में नकारात्मक ऊर्जा, रुकावटें और मानसिक अशांति का वास हो सकता है। आइए जानते हैं ऐसे 7 पौधे जिन्हें भूलकर भी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए।

कांटेदार पौधे

कैक्टस जैसे कांटेदार पौधों, जिनमें खूशबू नहीं होती है, को घर में रखना अशुभ माना गया है। ये पौधे नकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ तनाव, कलह और मानसिक अशांति को आमंत्रित करते हैं। गुलाब या अन्य सुगंधित फूलों वाले पौधे लगाएं, ये शुभ माने जाते हैं।

---विज्ञापन---

बोनसाई

बोनसाई पौधे देखने में सुंदर जरूर लगते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार ये आपके जीवन में विकास और प्रगति को रोक सकते हैं। यह प्रतीक है सीमित विकास का। घर में ऐसे पौधे लगाएं जो ऊपर की ओर तेजी से बढ़ें, जैसे तुलसी या मनी प्लांट।

इमली का पेड़

इमली के पेड़ को घर में लगाना अशुभ माना गया है। मान्यता है कि यह पेड़ नकारात्मक शक्तियों और बुरी आत्माओं को आकर्षित करता है। इस पेड़ को घर से दूर, खेत या बगीचे में लगाएं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Leg Shaking Habit: बैठे-बैठे पैर हिलाना क्यों माना जाता है अशुभ, जानें इससे जुड़ी धार्मिक और सामाजिक मान्यताएं

मेहंदी के पौधे

मेहंदी के पौधे को औषधीय दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन वास्तु के अनुसार इसे घर में लगाना अशुभ फल देता है। यह घर में मानसिक बेचैनी ला सकता है। तुलसी, जिसे शुद्धता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।

सूखे या मुरझाए पौधे

घर में सूखे या मरे हुए पौधे रखने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है और सौभाग्य में बाधा आती है। ये पौधे ऊर्जा को रोक देते हैं और घर में भारीपन लाते हैं। इस घर से सूखे पौधों को तुरंत हटा दें और हरे-भरे पौधों को लगाकर उनकी देखभाल करें।

कपास

कपास का पौधा और पलमायरा (ताड़ जैसे पौधे) घर में दरिद्रता और धन की हानि का कारण बन सकते हैं। इन्हें घर में लगाने से आर्थिक परेशानियाँ बढ़ सकती हैं। घर में बांस (लकी बैम्बू) या गुढ़हल के पौधे लगाएं जो धन और सौभाग्य को आकर्षित करते हैं।

गलत दिशा में गमले

अक्सर लोग दीवारों पर लटकते गमले लगा देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार उत्तर और पूर्व दिशा में पौधे या गमले लगाना वर्जित है। इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है। पौधों को दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना शुभ माना जाता है।

ये भी पढ़ें: Sweating on Nose: रहस्यमय लेकिन महत्वपूर्ण संकेत है नाक पर पसीना आना, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Oct 08, 2025 06:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.