---विज्ञापन---

Religion

Vastu Tips: घर में भूलकर भी न लगाएं इस रंग के परदे, जानें सही दिशा और रंग!

घर को सजाना-संवारना किसको पसंद नहीं होता लोग अपने घर को सुंदर बनाने के लिए नई-नई चीजें लगाते हैं. घर को पेंट करवाते हैं और साथ ही मैचिंग के पर्दे लगाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है आपके घर के पर्दे वस्तु को कंट्रोल करने में काफी मददगार साबित हो सकते है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 20, 2025 15:59

Vastu Tips: वैसे तो वास्तु शास्त्र में रंगों का काफी महत्व है। माना जाता है घर में उचित रंगों के प्रयोग से वास्तुदोष दूर होता है वहीं अगर आप अपने घर में वास्तु के विपरीत रंगों का इस्तेमाल करते है तो ये उत्पन्न होकर अनेक परेशानियां लाता है। जिसका आपको आगे चलकर सामना करना पड़ सकता है। अगर आप अपने घर में दिशाओं के अनुरूप पर्दों के रंग और डिजाइन का सही चयन करते है तो ये आपके घर के दोष को कंट्रोल या तो खत्म करने में मददगार साबित हो सकता है। जिससे इसका असर सिर्फ आपके घर की खूबसूरत में नहीं बल्कि सुकून भी महसूस होगा। तो आइये जानते है वास्तु शास्त्र अनुसार कौन से कलर के परदे आपके घर के वास्तु दोष से छुटकारा पाने में मदद कर सकते है।

पूर्व दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अपने घर की पूर्व दिशा में हरे या तो वुडेन कलर के परदे लगाए। अगर आप इन कलर में से किसी एक कलर का चुनाव करते है तो ये आपके घर का वास्तु दोष को कम करने में मदद करेगा और घर में सुख-शांति लाएगा।

---विज्ञापन---

उत्तर दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अपने घर की उत्तर दिशा में लाइट ब्लू या तो ब्लू कलर के परदे लगा सकते है। ये कलर उत्तर दिशा के लिए बहुत ही शुभ माने गया है इसके साथ ही परिवार के सदस्यों को करियर में भी सफलता मिलेगी और वास्तुदोष का प्रभाव भी कम होगा।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr. Yogesh Sharma (@happy_life_astro)

पश्चिम दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अपने घर पश्चिम दिशा में ग्रे या तो वाइट कलर में से किसी भी कलर का परदे लगा सकते है। अगर इस दिशा में आप इन कलर के परदे लगाते है तो ये आपके जीवन में लाभदायक हो सकते है इसके साथ ही आपका सगे-संबंधी व मित्रों का व्यवहार आपके प्रति सहयोगपूर्ण बना रहेगा।

पश्चिम दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अपने घर की पश्चिम दिशा में मरून, लाल या फिर लाल कि कोई भी फैमली कलर के परदे अपने घर कि इस दिशा में लगा सकते है। यह आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा साथ ही आपके घर के सारे दोषो को दूर कर देगा।

ये भी पढ़ें-रिश्ता पक्का होने में आ रही हैं बाधाएं? तो शादी वाले घर से ले आएं ये 1 चीज, जल्द बजेगी शहनाई!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 20, 2025 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें