Vastu Tips For Money: ऐसा कई लोगों के साथ होता है कि वो कमाते तो बहुत हैं लेकिन फिर भी कंगाली ही छाई रहती है। कभी भी उनके पास धन रुकता ही नहीं है। लाख कोशिश करने के बाद भी आधे महीने में ही पर्स खाली हो जाता है। क्या आप जानते हैं कि ऐसा अक्सर वास्तु दोष की वजह से होता है। जानें-अनजाने में हम ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनकी वजह से दरिद्रता झेलनी पड़ती है। वास्तु की जानकार ज्योति अरोड़ा ने पर्स से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स बताए हैं जिन्हें आजमाकर आप मालामाल बन सकते हैं। आइए फिर देर किस बात की जल्दी से जान लेते हैं उन उपायों के बारे में।
1. पर्स में न रखें बकाया बिल
ज्योति अरोड़ा के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को अपने पर्स में बकाया बिल नहीं रखने चाहिए। अक्सर कई लोगों की आदत होती है कि वो बिजली, पानी या अन्य बिलों को अपने बटुए में रख लेते हैं। लेकिन ऐसा करना सही नहीं है। इससे नेगेटिविटी बढ़ती है। साथ ही धन हानि के भी चांस बढ़ जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के बाहर भूलकर भी न रखें ये चीजें, बन सकती हैं बर्बादी का कारण
2. क्रेडिट कार्ड को पर्स में न रखें
आज के समय में बहुत कम ऐसे लोग होंगे जिनके पास क्रेडिट कार्ड न हो। लोग अपने पर्स में 1-2 या फिर 3 कार्ड भी रखते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसा करना सही नहीं है। हां आप अपने पर्स में डेबिट कार्ड रखें, क्योंकि ये आपका पैसा है, लेकिन क्रेडिट कार्ड तो आपको कर्ज में ही डूबता है।
3. क्या रखें जो बनाएंगे धनवान
ज्योति अरोड़ा ने बताया कि आप अपने पर्स में विकसित देशों की करेंसी रखिए। ऐसा करने से आपके पास कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी। आपके पास धन की वर्षा होगी और मां लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहेंगी।
4. किस कलर का पर्स रखें
ज्योति अरोड़ा ने ये भी बताया कि अपने पास हमेशा साल के हिसाब से वेल्थ रिप्रेजेंट करने वाले एलिमेंट के कलर का पर्स रखें। साल 2025 वेल्थ को फायर रिप्रजेंट करता है और इसका कलर रेड है। तो आप अपने पास रेड कलर का पर्स रखें जिससे कभी भी वॉलेट खाली नहीं रहेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: सावधान! होलाष्टक के 8 दिन रहें बेहद सतर्क, बढ़ जाती है नकारात्मक शक्तियों की ऊर्जा?