Vastu Tips for Mandir in Home: सभी हिंदू घरों में पूजा स्थान जरूर होता है. घर के मंदिर में लोग भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मंदिर से जुड़े कई वास्तु नियम होते हैं. अगर आप इसका सही से पालन नहीं करते हैं तो आपको नुकसान होता है. वास्तु के नियमों के अनुसार, घर के मंदिर में कई चीजों को रखना शुभ नहीं होता है. वास्तु से संबंधित यह गलतियां मानसिक तनाव, बाधाएं और आर्थिक हानि का कारण बनती हैं. चलिए आपको बताते हैं कि, घर के मंदिर में किन चीजों को रखने से बचना चाहिए.
घर के मंदिर में भूलकर भी न रखे ये 5 चीजें
फटी-पुरानी धार्मिक किताब
घर के मंदिर में लोग धार्मिक किताबे रखते हैं. लेकिन आप फटी-पुरानी किताबें मंदिर मेें रखते हैं तो यह अशुभ होता है. रामायण, गीता, हनुमान चालीसा सभी नई पुस्तके मंदिर में रखें. आपकी फटी-पुरानी किताबों को पूजा स्थल से हटा देना चाहिए.
एक से अधिक शंख
पूजा स्थल पर लोग शंख रखते हैं लेकिन एक से ज्यादा शंख मंदिर में रखना अशुभ होता है. शंख को मां लक्ष्मी का प्रतीक मानते हैं. अगर आप मंदिर में एक से अधिक शंख रखते हैं तो यह आर्थिक हानि का कारण बनता है.
ये भी पढ़ें – Hair on Feet Fingers: पैरों के अंगूठे-उंगलियों पर बाल आना देता है कई संकेत, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र?
मृत पूर्वजों की तस्वीरें
कई लोग घर के मंदिर में मृत पूर्वजों की तस्वीर रखते हैं लेकिन यह गलत होता है. घर के मंदिर में मृतकों की फोटो लगाना अशुभ होता है. इन्हें मंदिर में नहीं रखना चाहिए. आप घर में किसी अन्य स्थान पर पूर्वजों की फोटो लगा सकते हैं.
टूटी-फूटी मूर्तियां न रखें
मंदिर मेें देवी-देवताओं की फटी-पुरानी तस्वीरें और टूटी हुई खंडित मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए. आपको इन्हें तुरंत पूजा घर से हटा देना चाहिए. इन्हें बहती नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए.
माचिस न रखें
घर के पूजा स्थान पर माचिस नहीं रखनी चाहिए. माचिस रखने से घर में नकारात्मकता आती है. आपको माचिस को घर के मंदिर से थोड़ा दूर रखना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.