Haldi Ke Upay: हिंदू धर्म में हल्दी को बेहद ही पवित्र और दिव्य माना जाता है। ऐसा इस कारण है क्योंकि हल्दी का उपयोग आयुर्वेद में भी किया जाता है। इसमें कई सारे गुण मौजूद होते हैं। वहीं, ज्योतिष में भी हल्दी के कुछ अचूक उपायों के बारे में बताया गया है। माना जाता है कि हल्दी की गांठ के उपाय बेहद कारगर होते हैं।
अगर धन की कमी के चलते आप परेशान हैं, या फिर कर्ज से जकड़े हुए हैं तो हल्दी के कुछ आसान से उपाय आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं। आइए जानते हैं कि वे कौन से ज्योतिषीय उपाय हैं, जिनसे धन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
तिजोरी में रखें हल्दी की गांठें
गुरुवार के दिन 5 हल्दी की गांठों को पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी, लॉकर या कैश बॉक्स में रख लें। इससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन रुकने लगता है।
चांदी के सिक्के के साथ हल्दी
अगर आप खूब सारा धन चाहते हैं तो एक चांदी का सिक्का हल्दी की गांठ के साथ पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। इसके साथ ही हर गुरुवार को उसका पूजन भी करें। ऐसा करने से अकूत धन प्राप्त होता है।
व्यापार में होती है बरकत
हल्दी की गांठ को लाल या पीले कपड़े में बांधकर दुकान या ऑफिस में कैश वाली जगह पर रख दें। इससे धन का आगमन कभी नहीं रुकता है।
इन मंत्रों का करें जाप
पीली हल्दी से बनी माला से ‘ॐ बृं बृहस्पतये नमः’ या ‘ॐ श्रीं नमः’ मंत्र का डेली 108 बार जाप करें। ऐसा वे लोग अवश्य करें, जिनकी कुंडली में बृहस्पति कमजोर है।
नदी में बहाएं गांठें
हल्दी की 7 गांठों को बहते हुए जल में मंगलवार या गुरुवार के दिन बहा दें और आर्थिक संकट दूर करने की भगवान से प्रार्थना करें। ऐसा करने से पैसों की रुकावट या कर्ज से परेशानी दूर होती है। धन का आगमन बढ़ जाता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- मनपसंद लाइफ पार्टनर दिलाएंगे ये ज्योतिष के ये 5 अचूक उपाय, जल्दी अपनाएं!