हिंदू वर्ष में एक साल में कुल 24 एकादशी पड़ती है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल का पहला महीना चैत्र का होता है। चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पापमोचनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन व्रत और पूजन करता है। उसके जीवन से कष्टों का नाश होना तय होता है।
वैदिक पंचाग के अनुसार साल 2025 में चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 25 मार्च की सुबह 5 बजकर 5 मिनट से शुरू होगी। यह 26 मार्च की सुबह 3 बजकर 45 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार, एकादशी व्रत 25 मार्च को रखा जाएगा। ऐसे में एकादशी के उपायों को भी इसी दिन किया जाएगा। शास्त्रों के मुताबिक अगर आप जीवन में कई समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आप एकादशी पर तुलसी से जुड़े कुछ उपायों को कर सकते हैं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है और हर प्रकार के क्लेश नष्ट होते हैं। आइए जानते हैं कि पापमोचनी एकादशी पर कौन से उपायों को कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ‘ॐ नमः शिवाय’ के हर अक्षर में छिपा है दिव्य मंत्र, जाप से मिलते हैं ये अद्भुत लाभ!
मैरिड लाइफ होगी अच्छी
अगर मैरिड लाइफ अच्छी नहीं चल रही है। जीवन में क्लेश और परेशानियों का अंबार लगा है। जीवनसाथी के साथ आएदिन अनबन हो जाती है तो पापमोचनी एकादशी के दिन तुलसी माता को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें। माना जाता है कि यह उपाय बेहद कारगर होता है। इस उपाय को करने मात्र से वैवाहिक जीवन के कष्ट दूर होने लगते हैं। इसके साथ ही जीवन में खुशहाली आती है। अखंड सौभाग्य और सुख की प्राप्ति होती है।
कलह और झगड़े होंगे दूर
घर-परिवार में शांति नहीं रहती है। आएदिन कलह बनी रहती है। इसके लिए पापमोचनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे पर कलावा अर्पित करें। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव दूर होने लगता है। जिसके चलते जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है और पॉजिटिव एनर्जी आती है। पॉजिटिव एनर्जी के कारण कलह और लड़ाई-झगड़ों पर लगाम लगती है।
करियर संबंधी समस्याएं होती हैं दूर
नौकरी या फिर व्यापार में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो आपको पापमोचनी एकादशी के दिन 11, 21 या 51 दीपक माता तुलसी के पास जलाने हैं। इसके बाद उसी जगह पर बैठकर तुलसी चालीसा का पाठ करना है। मान्यता है कि ऐसा करने से करियर और नौकरी में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं भगवान शिव की पुत्रियां? जानिए इनकी पौराणिक कथाएं!