---विज्ञापन---

Religion

Tulsi ke Niyam: साल 2026 में इस शुभ दिन तुलसी लगाते ही खुल जाएंगे धन के रास्ते, संवरने लगेगी किस्मत

Tulsi ke Niyam: साल 2026 गुरुवार से शुरू हो रहा है, इसलिए इसे गुरु बृहस्पति का विशेष वर्ष माना जा रहा है. ऐसे में गुरुवार के दिन तुलसी लगाना क्यों माना जा रहा है सबसे शुभ? क्या इससे सच में धन, सौभाग्य और सकारात्मकता के रास्ते खुल सकते है? जानिए तुलसी जी को लगाने से जुड़े खास नियम और लाभ.

Author Written By: Shyamnandan Updated: Dec 24, 2025 14:32
Tulsi-ke-Niyam
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Tulsi ke Niyam: हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में तुलसी का विशेष स्थान माना गया है. तुलसी को केवल पौधा नहीं, बल्कि सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक कहा गया है. साल 2026 इस मामले में और भी खास बनने वाला है, क्योंकि यह वर्ष गुरुवार से शुरू हो रहा है और इसका स्वामी देवगुरु बृहस्पति माना गया है. इसी कारण 2026 में गुरुवार के दिन तुलसी लगाना अत्यंत शुभ फल देने वाला माना जा रहा है. आइए जानते हैं, इस दिन तुलसी लगाने के क्या-क्या लाभ हैं?

2026 क्यों माना जा रहा है विशेष वर्ष?

ज्योतिष के अनुसार, जिस दिन से वर्ष आरंभ होता है, उसी ग्रह का प्रभाव पूरे साल रहता है. साल 2026 की शुरुआत गुरुवार से हो रही है. गुरुवार के अधिपति देवगुरु बृहस्पति माने जाते है. बृहस्पति ज्ञान, धन, धर्म और सौभाग्य के कारक ग्रह माने जाते है. इस वजह से 2026 को गुरु बृहस्पति का वर्ष कहा जा रहा है. ऐसे वर्ष में किए गए शुभ कार्य जल्दी फल देते है.

---विज्ञापन---

गुरुवार और तुलसी का गहरा संबंध

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है. तुलसी को भी भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण को अत्यंत प्रिय माना गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, गुरुवार के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है.

यह भी पढ़ें: Lucky Gemstone: ये 2 शक्तिशाली रत्न जगा देते हैं इन राशियों का सोया नसीब, लव लाइफ में आ जाती है नई जान

---विज्ञापन---

तुलसी लगाने का सही समय

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक महीना तुलसी लगाने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. इस महीने में तुलसी विवाह और नियमित पूजा का विशेष महत्व होता है. साल 2026 में यदि कार्तिक माह के किसी शुभ गुरुवार को तुलसी लगाई जाए, तो इसका प्रभाव कई गुना बढ़ सकता है. सुबह के समय, स्नान के बाद तुलसी लगाना श्रेष्ठ माना जाता है.

दिशा और देखभाल के नियम

वास्तु के अनुसार, तुलसी का पौधा घर के उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना लाभकारी माना जाता है. पौधे को साफ स्थान पर रखें और नियमित रूप से जल दें. ध्यान रखें कि रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को जल न दें और न ही पत्ते तोड़ें. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.

2026 में तुलसी से जुड़ा विशेष लाभ

साल 2026 में गुरुवार के दिन तुलसी लगाने से धन आगमन के नए अवसर बन सकते है. घर का वातावरण शांत रहता है और पारिवारिक कलह कम होती है. विद्यार्थियों के लिए यह एकाग्रता बढ़ाने वाला माना जाता है और व्यापारियों को स्थिर लाभ मिलने की मान्यता है. यदि आप आने वाले वर्ष में भाग्य का पूरा साथ चाहते है, तो 2026 के किसी शुभ गुरुवार को तुलसी अवश्य लगाइए. यह छोटा सा उपाय जीवन में बड़े बदलाव ला सकता है.

यह भी पढ़ें: Lucky Flowers: इन 5 फूलों से खुलता है किस्मत का ताला, बनते हैं धन लाभ के प्रबल योग, करें ये उपाय

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 24, 2025 02:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.